इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 4,132 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 80,463 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं सेवा मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 17,370 जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं.


पाकिस्तान में संक्रमण के सबसे ज्यादा 31,086 मामले सिंध प्रांत से, इसके बाद पंजाब में 29,489, खैबर पख्तुनख्वा में 10,897, बलूचिस्तान में 4,747, इस्लामाबाद से 3,188, गिलगित-बाल्तिस्तान से 779, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 289 मामले हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में 67 मरीजों की मौत हुई। इससे मरने वालों की संख्या 1,688 हो गई. वहीं अब तक 28,923 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. देश में अब तक 595,344 जांच हुई है.


पाकिस्तान में दो विधायकों की कोरोना वायरस से मौत


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोविड-19 के संक्रमण से एक प्रांतीय मंत्री की मौत हो जाने के एक दिन बाद, बुधवार को इस घातक वायरस ने दो पाकिस्तानी विधायकों की जान ले ली. खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा के सदस्य एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता मियां जमशेद काकाखेल (65) 10 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनका इस्लामाबाद में उपचार चल रहा था. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मियां जमशेद पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे और उनकी आज सुबह मौत हो गई.’’


दुनियाभर में कोरोना केस


दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस के बारे में बात करें तो अब तक 6,469,868 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,079,601 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं वहीं अब तक दुनियाभर में कोरोना से 382,822 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित देश है. अब तक अमेरिका में कोरोना के 1,881,256 केस आ चुके हैं. 108,062 लोगों ने अब तक कोरोना से अपनी जान वहां गंवा दी है.