वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हरबर्ट वॉकर बुश की मौत हो गई है. वह 94 साल के थे. उनकी मौत शुक्रवार रात के करीब 10 बजे हुई. वह 1981 में पहली बार अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति (1981-85) बने थे. उनका दूसरा कार्यकाल (1989-93) के बीच था.
एच.डब्ल्यू बुश को अमेरिका के पारंपरिक संस्कृति की रक्षा करने, सद्दाम हुसैन पर जीत दर्ज करने आदि कामों के लिए याद किया जाएगा. सोवियत संघ के विघटन के बाद सीनियर बुश ने ही अमेरिका को विश्व शक्ति बनाने की दिशा में काम किया था. अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहने के कारण जब उन्होंने गद्दी को छोड़ा उसके बाद उन्हें 41 कहकर पुकारा जाने लगा.
एच.डब्ल्यू बुश के बेटे जॉर्ज डब्लू बुश भी अमेरिका राष्ट्रपति रहे हैं. वह 43वें राष्ट्रपति बने थे, इसलिए उन्हें भी 43 कहकर बुलाया जाता है. एच.डब्ल्यू बुश का जन्म मिल्टन में 12 जून, 1924 को हुआ था. उनके पिता वॉकर बुश एक बैंकर थे. साल 1945 में 20 साल के बुश की शादी 19 साल की बारबरा पियर्स से शादी हुई थी.
आठ महीने पहले ही उनकी पत्नी बारबरा पियर्स की भी मौत हुई है. सीनियर बुश ने अपने कॅरियर की शुरुआत में अमेरिकन नेवी ज्वॉइन किया था और वह उस समय के सबसे युवा पायलट थे. एक साल पहले तक सक्रिय रहने वाले सीनियर बुश स्वास्थ्य खराब होने के बाद कुछ महिनों से व्हीलचेयर से चला करते थे. बुश ने अपना 90वां जन्मदिन हेलीकॉप्टर से कूदकर मनाया था.
यह भी पढ़ें-
अब केद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा- हनुमान दलित या आदिवासी नहीं आर्य थे
किसानों का मार्च शाम होते-होते बना विपक्षी पार्टियों का सियासी मंच, निशाने पर PM मोदी
देखें वीडियो-