इस्लामाबाद: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में बीते शुक्रवार को 434 आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया. पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, इन आतंकवादियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए बलूचिस्तान में एक समारोह का भी आयोजन किया गया.

चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस दौरान बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रांतीय मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे. ये आतंकवादी बलूच रिपब्लिक आर्मी, बलूच लिबरेशन आर्मी सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए थे.

जेहरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय सरकार सरेंडर करने वालों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा, "यह हमारी राष्ट्रीय और नैतिक ज़िम्मेदारी है." बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारुल हक कक्कड़ ने कहा कि अब तक 1,500 से अधिक आतंकवादी सरेंडर कर चुके हैं.