काठमांडू: नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नये मामले सामने आये. और इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13 हजार के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नये मामलों में 363 पुरूष हैं जबकि 112 महिलायें हैं. प्रवक्ता ने बताया कि देश में कोविड—19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 248 हो गई है. जबकि देश में इस बीमारी से अबतक 29 लोगों की मौत हो गई है.


मंत्रालय ने बताया कि देश में तीन हजार 134 कोरोना वायरस मरीज ठीक हो चुके हैं. सोमवार को देश में दस हजार 85 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में अबतक 223630 नमूनों की जांच की गई है.


दुनिया भर में संक्रमणों का आंकड़ा 10,280,397हो गया है


आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. दुनिया में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे है. दुनिया भर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,280,397 हो गई है. जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 505,145 हो गया है.


भारत में रिकवरी रेट में हो रही बढ़ोतरी


वहीं भारत में भी कोरोना ने अपना प्रकोप बनाया हुआ है. देश में कुल मामले 5,48,318 हैं जिसमें में से 3,21,722 मरीज  कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12,010 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 58.67% हो गई है.


भारत में जहां रिकवरी रेट बढ़ रहा है तो वहीं मृत्यु दर में गिरावट देखी जा रही है. इस समय भारत में मृत्यु दर 3% है. भारत सरकार के मुताबिक बाकी देशों की तुलना में भारत में हालात ठीक है और मृत्यु दर भी कम है.


यह भी पढ़ें.


‘ई-कॉमर्स कंपनियों को हर सामान के निर्माता देश की जानकारी देने को कहा जाए’- चीनी वस्तुओं के बहिष्कार में मदद के लिए SC में याचिका


ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया