चेन्नई: श्रीलंका की नौसेना ने हवा में फायरिंग करने के बाद तमिलनाडु के 49 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि यह कृत्य बिल्कुल अस्वीकार्य है.


मोदी को भेजे पत्र में पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि कल हुई घटनाओं में श्रीलंका की नौसेना ने बख्तरबंद नौसैनिक जंगी जहाजों से नौकाओं को खदेड़ते हुए तमिलनाडु के मछुआरों को आतंकित किया और 12 नौकाओं के 49 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.


फिशरी डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक शिवकुमार ने कहा कि ये मछुआरे पुडुकोट्टई और जगदपट्टिनम के थे. उन्हें नौसैनिक कांगसानथुरई ले गये.