Titanic Submarine: टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी समंदर के अंदर हादसे का शिकार हो गई. जिससे विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ओसियनगेट ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की. 


कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट अब हमारे बीच नहीं रहे. गौरतलब है कि रविवार को पनडुब्बी टाइटन में सवार होकर ये सभी लोग 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे.


 शहजादा दाऊद के बारे में पांच मुख्य बातें 


1- हादसे का शिकार हुए शहजादा दाऊद और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे. वे पाकिस्तान के प्रभावशाली दाऊद राजवंश के सदस्य थे. यह परिवार पकिस्तान के सबसे अमीर लोगों गिना जाता है. 48 वर्षीय शहजादा दाऊद पाकिस्तान के कराची स्थित एक निवेश एवं होल्डिंग कंपनी दाऊद हरक्यूलिस के उपाध्यक्ष थे.


 2- शहजादा यूके बेस्ड प्रिंस ट्रस्ट चैरिटी बोर्ड के भी सदस्य थे. शहजादा दाऊद का मुख्य काम नवीकरणीय ऊर्जा और प्रोद्योगिकी पर केंद्रित था. इसके अलावा शहजादा 'द प्रिंस ट्रस्ट' के बोर्ड सदस्य, SETI संस्थान के बोर्ड सदस्य और द दाऊद फाउंडेशन के ट्रस्टी भी थे. 


3- शहजादा दाऊद ने इंग्लैंड में बकिंघम विश्वविद्यालय में जाने से पहले फिलाडेल्फिया में पढाई की थी. जहां उन्होंने 1998 में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. 


4- शहजादा दाऊद अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत ब्रिटेन में रहते थे. दाऊद समूह के एक बयान के अनुसार, उनकी रुचि में वन्यजीव फोटोग्राफी, बागवानी और प्राकृतिक चीजों की खोज शामिल थी. 


5- 2012 में शहजादा दाऊद को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर के रूप में चुना था. रिपोर्ट के अनुसार, शहजादा दाऊद की अनुमानित संपत्ति लगभग 13.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है.


PM Modi US Visit: अमेरिकी मुस्लिम सांसद इल्हान उमर-रशीदा तलीब कौन हैं जो पीएम मोदी के यूएस दौरे के दौरान विवादों में रहीं