भारतीय मूल के 5 अमेरिकियों ने यूएस कांग्रेस सदस्य की शपथ ली
वाशिंगटन: भारतीय मूल के पांच अमेरिकी नागरिकों ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य के रूप में शपथ लेकर भारतीय-अमेरिकियों के लिए ऐतिहासिक सफलता पर मुहर लगा दी. इनमें एक कमला हैरिस हैं जो पहली बार सिनेटर चुनी गई हैं. 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में अमी बेरा इकलौते भारतीय-अमेरिकी सदस्य थे. पिछले साल नवम्बर में वह दोबारा चुनाव जीत गए. इनके अलावा चार अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी भी चुनाव जीते, जिससे कांग्रेस (संसद) में इनकी संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
सभी पांचों डेमोक्रेट हैं जिनमें से तीन हैरिस, बेरा और रो खन्ना कैलिफोर्नियां से हैं. जबकि अन्य दो प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस और प्रमिला जयपाल वाशिंगटन से हैं. हैरिस की मां चेन्नई से थीं, जबकि पिता जमैका से थे. इसलिए उनकी पहचान भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी -अमेरिकी दोनों रूप में है. उप राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन ने उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई. हैरिस ने बाइबिल की एक प्रति पर हाथ रखकर शपथ ली.
डेमोक्रेट दलीप सिंह सौंड पहले भारतीय-अमेरिकी थे जो साल 1956 में कांग्रेस के लिए चुने गए थे. उनके 48 साल बाद सन 2004 में रिपब्लिकन पीयूष बॉबी जिंदल कांग्रेस के लिए चुने गए और 2006 में उन्होंने दोबारा चुनाव जीता. लेकिन, साल 2007 में वह लुइसियाना के गवर्नर चुने गए और कांग्रेस की सदस्यता छोड़ दी. पांच साल के अंतराल के बाद बेरा साल 2012 में कांग्रेस के लिए चुने गए.
कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिकन का बहुमत है. प्रतिनिधि सभा में उसके 241 सदस्य हैं, जबकि डेमोक्रेट के 194 सदस्य हैं. 52 सदस्यों के साथ रिपब्लिकन सीनेट को नियंत्रित करते हैं, जबकि दो निर्दलीय घटकों के साथ डेमोक्रेट सदस्यों की संख्या 48 है.