कनाडा सहित दुनिया के 50 देश करना चाहते हैं भारत के CoWin प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
भारत में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. अब कनाडा सहित करीब 50 देश अपने वैक्सीनेशन अभियान के लिए कोविन प्रणाली का इस्तेमाल करना चाहते हैं. भारत ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
![कनाडा सहित दुनिया के 50 देश करना चाहते हैं भारत के CoWin प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 50 countries of the world including Canada want to use Indian CoWin platform कनाडा सहित दुनिया के 50 देश करना चाहते हैं भारत के CoWin प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/f1409ebb9be83da4d04f74cd876089ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. वैक्सीन का डोज लेने के लिए लोग कोविन ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. इसी बीच कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया और पनामा सहित करीब 50 देश अपने वैक्सीनेशन अभियान के लिए कोविन जैसी प्रणाली का इस्तेमाल करना चाहते हैं. भारत भी ‘ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर’ मुफ्त में शेयर करने के लिए तैयार हो गया है. एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी.
कोविड-19 वैक्सीन अभियान के लिए अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ आर एस शर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को सॉफ्टवेयर का एक ‘ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर' तैयार करने और इसमें रुचि दिखाने वाले किसी भी देश को मुफ्त मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
#CoWIN has become popular! Over 50 countries from across Central Asia, Latin America & Africa, are interested in this #technology. @PMOIndia has directed us to create an open-source version of #CoWIN free of cost to any interested country. #DigitalIndia #DigitalTransformation
— RS Sharma (@rssharma3) June 28, 2021
कई देशों ने कोविन के इस्तेमाल में दिखाई रूचि
डॉ आर एस शर्मा ने शर्मा ने कहा, "कोविन प्लेटफार्म इतना फेमस हो गया है कि मध्य एशिया, लातिनी अमेरिका, अफ्रीका के करीब 50 देशों ने इसके इस्तेमाल में रुचि दिखाई है.' उन्होंने यह भी कहा कि दुनियाभर के स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों का एक वैश्विक सम्मेलन पांच जुलाई को डिजिटल तरीके से आयोजित किया जाएगा और उस कार्यक्रम में भारत शेयर करेगा कि यह प्रणाली किस प्रकार काम करती है. उन्होंने आगे कहा, "पांच महीनों में कोविन बहुत फेमस हो गया है और मुझे ख़ुशी है कि हम अब अन्य देशों की भी मदद कर सकेंगे. यदि हमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतना है तो मिलकर काम करना होगा. इसके लिए सभी देशों का साथ जरूरी है."
ये भी पढ़ें-
Heart Attack: क्या आप को भी है दिल का दौरा पड़ने का खतरा? जानें कैसे कर सकते हैं बचाव
कोरोना के टीके से बांझपन का खतरा है या नहीं, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)