कनाडा में 50 लाख विदेशियों के खत्म होने वाले हैं अस्थायी वीजा, भारतीय लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
Canada-India Relations: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार की ओर से किए जा रहे नीतिगत बदलावों का सबसे ज्यादा वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर पड़ने वाला है.
Canadian Minister Tells Parliamentary Committee: कनाडा में इमिग्रेशन को लेकर भारतीय लोगों की चिंताएं बढ़ने वाली हैं. कनाडाई इमिग्रेशन विभाग के मंत्री मार्क मिलर ने कनाडा में संसदीय समिति (पार्लियामेंट्री कमेटी) को जानकारी देते हुए कहा कि 2025 के अंत तक करीब 50 लाख अस्थायी प्रवासियों का परमिट खत्म होने वाला है. परमीट खत्म होने वालों में 7,66,000 विदेशी छात्र शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने हाल ही में कनाडा में कई नए नियमों को लागू किया है. जिससे वहां रह रहे विदेशी लोगों की चुनौतियां बढ़ गई है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव भारतीय समुदाय के लोगों पर पड़ा है. कनाडाई मंत्री ने संसदीय समिति को बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों को उम्मीद है कि परमिट के खत्म होने के बाद लोग अपनी इच्छा से कनाडा को छोड़ देंगे. हालांकि इतनी भारी संख्या में अस्थायी परमिट के खत्म होने के बाद आशंका जताई जा रही है सरकार लोगों को जबरन उनके देश वापस भेज सकती है.
कुछ लोगों को मिल सकती है राहत
हालांकि सभी अस्थायी प्रवासियों को जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इमिग्रेशन विभाग के मंत्री मार्क मिलर ने कहा, इनमें से कुछ को परमिट रिन्यूयल या पोस्टग्रेजुएट वर्क परमिट प्राप्त होंगे. ये परमिट कनाडाई डिप्लोमा या डिग्री वाले विदेशी विद्यार्थियों को स्थायी निवास आवेदन देने की अनुमति देते हैं. जो कि 9 महीनों के लिए दिए जाते हैं.
भारतीय समुदाय के लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से अप्रवासियों के लिए लागू किए गए नए नियमों का सबसे ज्यादा प्रभाव वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों पर होगा. क्योंकि कनाडा में रहने वाले प्रवासी समूहों में भारतीय समुदाय सबसे प्रमुख है. अगस्त 2024 से ही कनाडा के ब्रैम्टन में भारतीय युवक टेंट लगाकर कनाडा की बदलती नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः अगर कनाडा का स्टडी परमिट हो गया रिजेक्ट तो भी मिलेगी एंट्री! जानें छात्रों के लिए क्या है ऑप्शन