वॉशिंगटन: अमेरिका ने 50,000 से ज्यादा भारतीयों को 2017 में अमेरिकी नागरिकता प्रदान की है जो 2016 के मुकाबले चार हजार ज्यादा है. आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अपनी हालिया आव्रजन रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में 50,802 भारतीयों ने अमेरिकी नागरिकता स्वीकार की.


यह संख्या 2016 में नागरिकता लेने वाले 46,188 भारतीयों के मुकाबले चार हजार ज्यादा है. जबकि 2015 के मुकाबले अमेरिकी नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या में आठ हजार का इजाफा हुआ है. 2015 में 42,213 भारतीयों ने अमेरिकी नागरिकता ली थी.


रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में कुल 7,07,265 विदेशी नागरिकों ने अमेरिकी नागरिकता स्वीकार की. उसमें कहा गया है कि नागरिकता प्राप्त करने वाले भारतीयों में से सबसे ज्यादा करीब 12,000 लोग कैलिफोर्निया में रहते हैं.


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड