54 बच्चे और 6 बीवियों वाले पाकिस्तानी ट्रक ड्राइवर का निधन, मौत से 5 दिन पहले तक गाड़ी चला रहे थे हाजी अब्दुल मजीद
अब्दुल मजीद के 12 बच्चों और दो बीवियों की मौत हो चुकी है. फिलहाल उनके बच्चों में 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं. पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाए तो मजीद का करीब 150 लोगों का भरा पूरा परिवार है.
Pakistan News: 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तानी शख्स हाजी अब्दुल मजीद मेंगल का बुधवार (7 दिसंबर) को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ. अब्दुल की उम्र करीब 75 वर्ष की थी. पेशे से वह ड्राइवर थे. अब्दुल मजीद अफगानिस्तान से सटे बलूचिस्तान के नोशकी जिले के कली मेंगल गांव के रहने वाले थे.
अब्दुल मजीद के 12 बच्चों और दो बीवियों की मौत हो चुकी है. फिलहाल उनके बच्चों में 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं. पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाए तो मजीद का करीब 150 लोगों का भरा पूरा परिवार है. अब्दुल मजीद मेंगल ने 18 साल की उम्र में पहली बार शादी की थी.
2017 में सार्वजनिक हुई थी परिवार की जानकारी
अब्दुल मजीद और उनके परिवार के बारे में 2017 में पाकिस्तान में हुई जनगणना के मौके पर जानकारी सार्वजनिक हुई थी. जब जनगणना अधिकारियों ने पूरी जांच की तो उनके होश उड़ गए थे. अब्दुल मजीद मेंगल का गांव क्वेटा से 130 किलोमीटर दूर अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास है.
हाजी अब्दुल मजीद मेंगल के बच्चों ने पिता के निधन के बाद बताया कि इतने बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं था. उन्होंने कहा कि इतने बड़े परिवार का खर्चा चलाने के लिए पिता पूरी जिदंगी काम करते रहे. अब्दुल 75 वर्ष की उम्र में भी परिवार की रोजी-रोटी के लिए अपनी मौत से पांच दिन पहले तक गाड़ी चला रहे थे.
ऐसी ही परिवार की हालत
घरवाले बताते हैं कि इतने बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में अब्दुल को कभी आराम करते हुए नहीं देखा गया था, कुछ न कुछ काम वह करते रहते थे. बताया गया कि अब्दुल के बच्चों में से कोई मैट्रिक पास है तो कोई बीए तक पढ़ा है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है और आर्थिक तंगी के चलते पिता का इलाज नहीं करा पाए. सरकार से भी किसी तरह की मदद नहीं मिली और विनाशकारी बाढ़ ने घर को तबाह कर दिया. इस परिवार को एक साथ बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.