ताइवान: एशियाई देश ताइवान के पूर्वी हिस्से में कल 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के दौरान जोरदार झटके महसूस किए गए. झटके इतने जबरदस्त थे कि हुएलिन शहर का मार्शल होटल है एक ओर झुक गया. ताइवान की दिल्ली से दूरी 4384 किलोमीटर है.


मार्शल होटल को भूकंप में काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक होटल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. भूकंप में 186 लोगों के जख्मी होने की खबर है. कई और इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है.


स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था. प्रशासनिक अमला राहत कार्य में जुटा हुआ है. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक ताइवान में दो भूगर्भीय प्लेटें आपस में मिलती हैं. इसकी वजह से भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं.