कोरोना से 6 करोड़ लोग गरीबी की दलदल में फंसेंगे, 100 देशों को 160 अरब डॉलर की मदद दी- विश्वबैंक
दुनिया भर में कोरोना का कोहराम बढ़ाता ही जा रहा है.विश्वबैंक के मुताबिक 100 देशों को 160 अरब डॉलर की मदद दी गई है.
वॉशिंगटन: विश्वबैंक का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी के दलदल में फंसेंगे. विश्वबैंक ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 100 विकासशील देशों को 160 अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. यह पूरी सहायता 15 महीने के समय में दी जाएगी.
विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपॉस ने एक कांफ्रेन्स कॉल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस महामारी और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के बंद होने से 6 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी की दलदल में फंस जाएंगे. हाल के दिनों में गरीबी खत्म करने की दिशा में हमने जो प्रगति की है, उसमें से बहुत कुछ खत्म हो जाएगा.''
100 देशों में आपात सहायता अभियान शुरू
उन्होंने कहा, ‘‘विश्वबैंक समूह ने तेजी से कदम उठाया है और 100 देशों में आपात सहायता अभियान शुरू किया है. 160 अरब डॉलर की राशि 15 महीने में दी जाएगी.'' विश्वबैंक से सहायता पा रहे इन 100 देशों में दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी रहती है. इनमें से 39 अफ्रीका के उप-सहारा इलाके के हैं. कुल परियोजनाओं में एक तिहाई अफगानिस्तान, चाड, हैती और नाइजर इलाकों में हैं.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को देशों के हिसाब से तैयार किया है जिससे वह कोरोना संकट का मुकाबला कर सकें. मालपॉस ने कहा कि इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी.
बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 94,751 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,570 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 50 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें से 3 लाख 24 हजार 535 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 19 लाख 56 हजार 316 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 68 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 11 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 34 लाख है.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र से यूपी के बस्ती लौटे 50 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, निगरानी में भेजे गए
Lockdown 4: बिहार सरकार का फैसला, लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ऑड-ईवन तर्ज पर चलेंगी गाड़ियां