Pakistani Man Rapes Boy: पाकिस्तान में करीब 10 साल के एक लड़के साथ एक 62 वर्षीय बुजुर्ग ने कथित तौर पर रेप किया और मीडिया के कैमरे के सामने अपना जुर्म कबूला. आरोपी ने कहा कि जब बच्चे के ऊपर हाथ फेरा तो उसने कुछ नहीं कहा. शख्स बड़ी ढिठाई के साथ अपना जुर्म कबूलता हुआ नजर आता है. वह यह भी बताता है कि जिस बच्चे के साथ उसने रेप किया, वो एक रिश्तेदार का लड़का था.


आरोपी के साथ एक पाकिस्तानी रिपोर्टर की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह रिपोर्टर के सवालों के जवाब देते हुए दिख रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी बुजुर्ग ने हथकड़ी पहनी हुई है और संभवत: किसी पुलिस थाने में मौजूद है. पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के हैंडल से रविवार (12 मार्च) को यह वीडियो ट्वीट किया गया.


पाकिस्तानी रिपोर्टर को रेप करने वाले बुजुर्ग ने क्या बताया?


रिपोर्टर आरोपी की उम्र का जिक्र करते हुए बताता है कि एक मासूम के साथ उसने ज्यादती की. आरोपी ने घिनौनी करतूत को कैसे अंजाम दिया और फिर पकड़ा कैसे गया, इस बारे में रिपोर्टर ने उससे सवाल दागना शुरू किया. जवाब में आरोपी ने बताया कि उसका नाम फजल बारी है. सिर पर टोरी, बदन पर जैकेट और लंबी दाढ़ी वाला बुजुर्ग बताता है कि उसकी उम्र 62 वर्ष की है. रिपोर्टर ने जब आरोपी से कहता है कि इतनी उम्र में जिस बच्चे के साथ ज्यादती की, उसकी क्या उम्र है? आरोपी जवाब देता है, ''अब अल्लाह ही जानता है.'' रिपोर्टर जब कहता है कि 10-12 साल होगी? बुजर्ग जवाब देता है, ''हां, ऐसे ही अंदाजा है.''


'हुआ है मेरे से, लेकिन बच्चे ने कुछ बोला नहीं'


रिपोर्टर ने पूछा, ''फिर क्या किया उसके साथ?'' आरोपी जवाब देता है, ''बच्चा मेरे साथ लेटा हुआ था. हम उनके घर गए थे, मेहमान हैं, वो आहिस्ते-आहिस्ते पीछे हुआ, मुझे होशियारी आई. मैंने बच्चे के ऊपर हाथ फेरा, उसने कुछ भी नहीं कहा, और ढीला हो गया. ढीला होने के बाद तो मेरे से गलती हुई.''


पत्रकार पूछता है, ''तुमने ज्यादती कर डाली?'' जवाब में आरोपी कहता है, ''हुआ है मेरे से लेकिन बच्चे ने कुछ बोला नहीं.. हां-हूं.. बातचीत तो कोई हुई नहीं हमारी बच्चे से.'' रिपोर्टर कहता है, ''बच्चा नहीं बोला, तुम लगे रहे.'' बुजुर्ग कहता है, ''मेरे से गलती हुई, मानता हूं.'' रिपोर्टर फिर कहता है, ''बच्चा नहीं बोला, तुमने काम कर डाला?'' आरोपी कहता है, ''जी हां.''


चार शादीशुदा बच्चों का पिता है आरोपी


अन्य सवाल-जवाब में आरोपी यह भी बताता है कि उसके खुद के चार बच्चे हैं. जिनमें से दो लड़के और दो लड़कियां हैं और सबकी शादी हो चुकी है, उनके बच्चे भी हैं. रिपोर्टर ने जब आरोपी से कहा कि खयाल नहीं आया कि मासूम बच्चा है तो वह कैसे बोलेगा? इस पर आरोपी से जवाब देते नहीं बना.






आरोपी पर झल्लाया रिपोर्टर


रिपोर्टर यह भी कहता है कि आपने हाथ फेरा, उसने सोचा होगा कि हमारा मेहमान है, पता नहीं क्या सोचता होगा..चाचू, मामू.. क्या समझता होगा तुम्हें..'' आरोपी पछतावा होने की भी बात कहता है. आरोपी की बातों पर रिपोर्टर झल्ला जाता है और कहता है कि ये सूरत-ए-हाल है. पुलिस ने दिन-रात मेहनत की, इसको पकड़ा, अब कह रहा है कि मैंने खुद गिरफ्तारी दी, यकीन करें ऐसे लोगों को बीच चौराहे में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए. वीडियो पर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. बता दें कि एबीपी न्यूज इस वीडियो के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- Pakistan: IMF से मदद न मिलने के बाद शहबाज शरीफ का इमरान खान पर फूटा गुस्सा, कहा- वो नहीं चाहते कि...