Earthquake IN New Zealand: न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में स्थित केर्माडेक द्वीप समूह के क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. भूकंप न्यूजीलैंड के स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 42 मिनट पर आया. केर्माडेक द्वीप समूह न्यूजीलैंड तट से लगभग 800 किमी उत्तर-पूर्व में है.


भूकंप के बाद एहतियातन सुनामी की चेतावनी जारी की गई. सुनामी की आशंका को देखते हुए समुद्र तट के पास के सभी निवासियों को तत्काल जगह छोड़कर दूर जाने को कहा गया. हालांकि, भूकंप दर्ज किए जाने के लगभग एक घंटे बाद बताया गया कि देश में सुनामी का कोई खतरा नहीं है.


तट छोड़ने की सलाह


भूकंप दर्ज किए जाने के तुरंत बाद अधिकारियों ने निवासियों से जल्द से जल्द तटीय क्षेत्रों को खाली करने का आग्रह किया. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनईएमए) ने लिखा, "जहां भूकंप एक मिनट से अधिक समय तक महसूस किया गया था, वहां पर लोगों को तट को तत्काल खाली करके दूर चले जाना चाहिए. इन क्षेत्रों में एक सुनामी उत्पन्न हो सकती है, इसलिए जहां तक संभव हो ऊंचे इलाकों में पहुंचें."


करीब एक घंटे तक निगरानी के बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली. हालांकि, अभी भी निवासियों को भविष्य में भूकंप महसूस होने पर तटीय क्षेत्रों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें


Amritpal Singh Arrest: ISI से रिश्ते, पंजाब में हिंसा का प्लान, जानें अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया