नई दिल्लीः दक्षिणी मेक्सिको के तट पर मंगलवार सुबह एक शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया है. इससे मध्य अमेरिका के साथ प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए सूनामी का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी मेक्सिको के ओक्साका राज्य में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का कहना है कि मैक्सिकों के ओक्साका में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई है.


भूकंप आने का कारण शहर में कई इमारतें कागज की तरह हिलने लगी थी. जिसके कारण हजारों लोग दहशत से घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. भूकंप का केंद्र ओक्साका के प्रशांत तट पर बताया जा रहा है.





द यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी है. द यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार मैक्सिको, दक्षिणी मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास में भूकंप के बाद सुनामी आ सकती है.


ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने अपने दक्षिणी प्रशांत तट के लिए एक मीटर ऊंची लहरों के साथ सुनामी की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों को समुद्र से दूर जाने की सलाह दी गई है.


वहीं मेक्सिको के कुछ तटों पर 3 से 9 फीट तक की सुनामी लहरें के उठने की संभावना है. जबकि इक्वाडोर में 3 फीट तक की सुनामी लहरें संभावना है. पीटीडब्ल्यूसी के अनुसार, मध्य अमेरिका के बाकी हिस्सों में, प्रशांत तट के पास एक फुट तक की सुनामी लहरों की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः


अमेरिका, रूस के बीच परमाणु हथियारों को लेकर नई वार्ता, चीन को शामिल नहीं किया गया


चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भी लोगों का भरोसा सरकार पर कायम: ABP न्यूज-CVOTER सर्वे