नई दिल्ली: क्या किसी और ग्रह पर पर पृथ्वी जैसा जीवन संभव है ? यह वो सवाल हैं जिनके जवाब की तलाश में जुटे अंतरिक्ष वैज्ञानिक लगातार लगे रहते हैं. इसी बीच अब नासा ने एक बड़ा एलान किया है. नासा ने सौरमंडल से बाहर सात नए ग्रह की खोज की बात कही है जो हमारी पृथ्वी के आकार के ही है. ये सभी सात ग्रह ट्रैपिस्ट-वन नाम के स्टार के आस-पास पाए गए हैं.


तीन ग्रह ऐसे जहां पानी हो सकता है


नासा के अधिकारी थॉमस जुर्बकेन ने कहा कि पहली बार हमें एक सितारे के आस पास इतने ग्रह मिले हैं, पहली बार हम इन्हें मापने में भी कामयाब हुए हैं. सात नए ग्रहों की इस खोज की बड़ी बात ये है कि तीन ग्रह ऐसे हैं, जहां पानी हो सकता है, यही वजह है वहां जीवन की संभावना की भी तलाश की जा रही है.


 


वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धि


अंतरिक्ष वैज्ञानिक मिशेल गिलॉन ने कहा कि जिस सितारे के आसपास ग्रह पाए गए हैं, वो सूरज के मुकाबले बहुत छोटा और ठंडा है. यही वजह है कि ये ग्रह आवासीय जोन के दायरे में आते हैं. इसमें कोई शक नहीं की पृथ्वी के आकार के इन सात ग्रहों की ये खोज बड़ी उपलब्धि है. क्या ब्रह्माँड में पृथ्वी जैसा जीवन कहीं और भी संभव है, इस सवाल के जवाब की ओर हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं.