अमेरिका के इंडियाना में 8 साल की बच्ची के सिर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
किसी ने बच्ची के घर के बाहर गोली चलानी शुरू कर दी और एक गोली घर की दीवार को बेधती हुई बच्ची के सिर में जा लगी.
![अमेरिका के इंडियाना में 8 साल की बच्ची के सिर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती 8 Year old girl shot in head in Indiana, USA अमेरिका के इंडियाना में 8 साल की बच्ची के सिर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/25183817/gun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ईस्ट शिकागो: अमेरिका में नार्थवेस्ट इंडियाना की एक आठ साल की बच्ची अपने घर में बैठी खेल रही थी जब उसके घर के बाहर किसी ने गोली चलाई. इस घटना में बच्ची के सिर में गोली में लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ईस्ट शिकागो पुलिस की डिप्टी चीफ जोस रिवेरा ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी ने बच्ची के घर के बाहर गुरुवार को गोली चलानी शुरू कर दी और एक गोली घर की दीवार को बेधती हुई बच्ची के सिर में जा लगी. रिवेरा ने कहा कि पुलिस को विश्वास नहीं हुआ कि बच्ची पर निशाना लगाया गया.
हाउस्टन अपार्टमेंट गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की मौत अमेरिका से आए दिन गोलीबारी की खबरें आती रहती हैं. तीन दिन पहले अमेरिका के हाउस्टन स्थित एक अपार्टमेंट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी. हाउस्टन पुलिस प्रमुख आर्ट एसवेडो ने पीड़ित की पहचान सार्जेट हरोल्ड प्रेस्टन(65) के रूप में की, जिन्होंने सेना में 41 साल तक अपनी सेवा दी थी.
एसवेडो ने कहा कि प्रेस्टन और दो अन्य अधिकारियों को एक महिला ने कॉल किया कि वह कुछ सामान लेने अपने अपार्टमेंट जाना चाहती है, लेकिन उनका पति उन्हें अपार्टमेंट में घूसने नहीं दे रहा है. एसवेडो ने कहा कि महिला के साथ ही बाहर खड़े 14 साल के बेटे ने दरवाजा को अनलॉक किया और उसे खोल दिया. बच्चे ने तब अपने पिता को हाथ में हथियार लिए देखा और अधिकारियों को इस बारे में बताया.
संदिग्ध ने तब कई राउंड की गोलीबारी कर दी, जिससे प्रेस्टन की मौत हो गई और एक अधिकारी व किशोर घायल हो गए. उसने स्वात टीम और के-9 यूनिट के कंम्पलेक्स में आने के बाद ही सरेंडर किया.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में पहली बार एक दिन में आए 81 हजार कोरोना संक्रमित, 87 लाख संक्रमितों में से 57 लाख ठीक भी हुए मंगल ग्रह तेजी से खो रहा है अपना बाहरी वातावरण, धूल भरी आंधी से वायुमंडल हुआ गर्म-ISRO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)