अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस इस महीने के अंत में अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन से अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. इस दौरान साल 1960 में नासा के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम को पारित करने वाली 13 महिलाओं में से एक वैली फंक भी उनके साथ शामिल होंगी. दरअसल ब्लू ओरिजिन ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि '82 साल की वैली फंक अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली अब तक की सबसे ज्यादा उम्र की व्यक्ति होंगी'.
वहीं वैली फंक ने कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि 'मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी ऊपर जाऊंगी'. जानकारी के मुताबिक 21 साल की उम्र में वैली ने बतौर पायलट नासा के कार्यक्रम में मर्करी सेवन पुरुष अंतरिक्ष यात्रियों के समान कठोर परीक्षण पास किया था, लेकिन 13 महिलाओं के ग्रुप में उनकी उम्र सबसे कम थी. इस वजह से उन्हें अंतरिक्ष में जाने से रोक दिया गया था. वहीं माना जा रहा है कि बोसेज अपनी यात्रा से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
पहली महिला उड़ान प्रशिक्षक थीं वैली
जानकारी के मुताबिक वैली फंक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर पहली महिला उड़ान प्रशिक्षक थीं और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के लिए हवाई सुरक्षा जांचकर्ता बनने वाली पहली महिला भी थीं.
5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देंगे बेजोस
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बेजोस 5 जुलाई को Amazon.com इंक के मुख्य कार्यकारी के रूप में पद छोड़ रहे हैं. वो साथी अरबपति एलोन मस्क और रिचर्ड ब्रैनसन के साथ निजी तौर पर विकसित रॉकेट पर अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति बनने के लिए तैयार हैं.