53 साल छोटी लड़की से की इस नेता ने शादी, 417 अरब रुपए की संपत्ति में बंटवारे से बच्चों को आपत्ति
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने खुद से 53 साल छोटी लड़की मार्ता फासीना से प्रतीकात्मक शादी कर ली है. क्योंकि संपत्ति विवाद के चलते ये दोनों असली शादी नहीं कर पा रहे थे.
अकसर आपने सुना होगा कि प्रेम के बीच उम्र के फासले ज्यादा मायने नहीं रखते लेकिन कभी-कभी ये फासले इतने बड़े हो जाते हैं कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं, तो चलिए आज हम आपको ऐसा ही एक दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हैं जिसमें 85 साल के बुजुर्ग ने खुद से 53 साल छोटी 32 साल की उम्र की लड़की से शादी कर ली है. और दोनों ही अपने प्यार का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने खुद से 53 साल छोटी लड़की मार्ता फासीना से प्रतीकात्मक शादी कर ली है. क्योंकि संपत्ति विवाद के चलते ये दोनों असली शादी नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि महिला खुद एक सांसद हैं. दोनों की प्रतीकात्मक शादी समारोह का आयोजन मिलान के लेस्मो शहर के एक ऐतिहासिक स्थल विला गेर्नेटो में हुआ. जानकारी के मुताबिक दोनों ने अभी ऑफिशियल तौर पर शादी नहीं की है. क्योंकि इन दोनों के परिवारों के बीच जमीनी विरासत को लेकर विवाद चल रहा है.
बर्लुस्कोनी की इस शादी से उनके पांचो बच्चे नाखुश दिख रहे हैं क्योंकि अब उनकी 417 अरब रुपए की संपत्ति पर फासीना का भी अधिकार हो जाएगा. बता दें कि फासीना इससे पहले फ्रांसेस्का पास्कल के साथ रिलेशन में थी और उनका 2020 में उनसे ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद अब वह बर्लुस्कोनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि फासीना ने कैलाब्रियन भाषा में ग्रैजुएशन किया है. अब सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
ये भी पढ़ें:
तालाब में फंसे कछुए की मदद को आगे आया उसका साथी, दोस्तों की याद दिला रहा वीडियो