Osama Bin Laden Letter To America: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) ने 11 सितंबर 2001 की सुबह अमेरिका (USA) के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावरों को आतंकी हमले में ध्वस्त करवा दिया था. इन हमलों में 2,977 लोगों की मौत हुई थी और 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अमेरिका ने इन हमलों का बदला लेते हुए एक ऑपरेशन में अलकायदा (Al Qaeda) चीफ लादेन को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि 9/11 के मास्टरमाइंड का पत्र अमेरिका को परेशान करने के लिए वापस आ गया है. अमेरिका के नाम सोशल मीडिया पर आए ओसामा पत्र ने एक बार फिर हड़कंप मचा कर रख दिया है. यूएसए के कई टिकटॉकर्स ने इस लैटर की प्रशंसा कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
अमेरिका पर किए लादेन के आतंकी हमलों को दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे में उसका एक पत्र उस समय सामने आया है जब इजरायल-हमास (Isarel-Hamas war) के बीच जारी जंग में दुनिया दो फाड़ हो गई है. कई देश जहां इजरायल के पक्ष में खड़े हैं तो कई इसकी पूरी मुखालफत कर रहे हैं. इस पत्र को अमेरिका को एक्सपोज करने और हजारों लोगों की जान लेने वाले कायरतापूर्ण हमले के पीछे के कारणों को समझाने के इरादे से तैयार किया गया.
टिकटॉक ने हैशटैग #lettertoamerica अपने सर्च फंक्शन से हटाया
अलकायदा चीफ के इस दो पेज के दस्तावेज को कई लोगों ने पसंद किया और इसको साझा भी किया है. इंटरनेट की दुनिया के लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. टिकटॉक पर साझा इस पत्र को कथित तौर पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने हैशटैग #lettertoamerica को अपने सर्च फंक्शन से हटा दिया है. इस पत्र के सामने आने के बाद इजरायल-हमास जंग में विभाजित लोगों के अंतराल को और बढ़ाने का काम किया है.
कई अमेरिकी भी अलकायदा के लेटर के पक्ष में आए नजर
हैरान करने वाली बात तो यह है कि कई अमेरिकी यूजर्स तक ने अल कायदा संस्थापक के इस लैटर की प्रशंसा कर डाली है. यूजर्स का मानना है कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका की भागीदारी को लेकर यह एक वैकल्पिक दृष्टिकोण को पेश करता है. ओसामा बिन लादेन का पत्र पढ़ने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ''जो कुछ कहा वह सच है. अमेरिका बमबमारी कर रहा है, बेकसूर-निर्दोष बच्चों को मार रहा है और फिर वो आतंकवादियों को दोषी ठहराते हैं. अरब देश अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं लेकिन अमेरिका के लिए वह विद्रोही है.''
इंटरनेट यूजर्स ने लेटर पर साझा किए अलग-अलग मत
इस पत्र को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग मत साझा किया है. कई लोगों ने तो हमास का समर्थन किए जाने के तुरंत बाद दुर्दांत आतंकवादी ओसामा की भी सराहना कर डाली. यह कई लोगों को रास भी नहीं आया है. उनका कहना है कि आप इतिहास के गलत पक्ष पर जा रहे हैं.
इजरायली टिकटॉक इन्फ्लुएंसर दानी बुलर ने साझा किया वीडियो
इजरायल-हमास युद्ध के बीच में जारी हुए इस पत्र को लेकर इजरायली टिकटॉक इन्फ्लुएंसर दानी बुलर (Dani Buller) ने अपने ट्विटर हैंडल (अब 'एक्स') पर वीडियो साझा कर पत्र जरिये फैलाई जा रही भयावहता वाली गलत सूचना को उजागर करने का प्रयास भी किया है.
अमेरिकियों से किए लेटर में इस तरह के सवाल
अमेरिका के नागरिकों को संबोधित करने वाले इस पत्र में लादेन ने यहूदी विरोधी भाषा और समलैंगिकता विरोधी बयानबाजी को शामिल किया है. कई सवालों के जवाब भी अमेरिकियों से मांगे गए हैं. पत्र में सवाल किए हैं, "हम आपसे क्यों लड़ रहे हैं और क्यों आपका विरोध कर रहे हैं?" और "हम आपको किसलिए बुला रहे हैं, और हम आपसे क्या चाहते हैं?"
आतंकवादी के साथ एकजुटता दिखाने वालों पर भड़के रॉबर्ट ओ'नील
इस पत्र का जिन टिकटॉकर्स ने समर्थन और प्रशंसा की है उनको एक पूर्व अमेरिकी नौसेना सील रॉबर्ट ओ'नील ने खूब खरीखोटी सुनाई है. नील ने लादेन को मारने वाली टीम का हिस्सा होने का दावा भी किया था. दुनिया के सबसे नफरत वाले आतंकवादी के साथ एकजुटता दिखाने वालों पर रॉबर्ट जमकर बरसे हैं.
यह भी पढ़ें: US 9/11 Attack: आतंकी ओसामा बिन लादेन को बताया हीरो, कहा- उसने कितनी जंग लड़ी, पाकिस्तानी शख्स का बेतूका बयान वायरल