Eid Ul Fitr UAE: यूएई में रह रहे भारतीयों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या है खुशखबरी
Eid Ul Fitr UAE: यूएई में रमजान महीने के बाद ईद वाली छुट्टी इस बार 9 दिनों की होने वाली है, ऐसे में इस छुट्टी का फायदा सबसे अधिक भारतीय प्रवासियों को मिलने वाला है.
![Eid Ul Fitr UAE: यूएई में रह रहे भारतीयों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या है खुशखबरी 9 days Holiday in UAE for Eid Ul Fitr 2024 Indian migrant workers can book tickets to go home Eid Ul Fitr UAE: यूएई में रह रहे भारतीयों की बल्ले-बल्ले, जानिए क्या है खुशखबरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/989a22d6c1d1096f7b7118289d81a3d41710900786468945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid Ul Fitr 2024 UAE: संयुक्त अरब अमीरात में रमजान महीने का पहला सप्ताह बीच चुका है और अब ईद-उल-फितर को बेहतर तरीके से मनाने पर चर्चा होने लगी है. इस साल यूएई में लंबी छुट्टी हो सकती है. ऐसे में यूएई में काम करने वाले भारतीयों को घर आने का मौका मिल सकता है. टाइम आउट दुबई के मुताबिक, अमीरात एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष इब्राहिम अल जारवान ने संयुक्त अरब अमीरात में ईद उल फितर को लेकर तारीख भविष्यवाणी कर दी है.
अल जारवान ने बताया है कि ईद या शव्वाल महीने का पहला दिन 10 अप्रैल को पड़ सकता है, जबकि अभी तक 9 अप्रैल को ही ईद होने की बात कही जा रही थी. माना जा रहा है कि 8 अप्रैल को चांद दिखने में कठिनाई हो सकती है, ऐसे में इस बार रमजान महीना 9 अप्रैल को खत्म होगा. अल जारवान ने बताया है कि इस बार ईद-उल-फितर और शव्वाल महीने का पहला दिन बुधवार 10 अप्रैल को होगा. ऐसे में इस बार ईद पर लंबी छुट्टी हो सकती है.
कब से कब तक होगी छुट्टी?
संयुक्त अरब अमीरात में ईद की छुट्टी रमजान महीने के 29वें दिन से शुरू होती है. ऐसे में इस बार यूएई में 8 अप्रैल से छुट्टी शुरू हो जाएगी और 12 अप्रैल तक चलेगी. ऐसे में 5 दिन की सरकारी छुट्टी रहेगी, लेकिन वीकेंड की वजह से यह छुट्टी 9 दिनों की हो जाएगी, क्योंकि आधिकारिक छुट्टी के पहले और बाद में वीकेंड पड़ रहा है.
भारतीय घर आने का कर सकते हैं प्लान
दरअसल 6 अप्रैल को शनिवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से 6 और 7 अप्रैल को वीकेंड रहेगा, इसके बाद 8 अप्रैल से सरकारी छुट्टी शुरू होगी और 12 तक चलेगी. वहीं इसके बाद 13 और 14 अप्रैल को फिर वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में इस बार यूएई में ईद की छुट्टी 9 दिनों की होने वाली है. इन छुट्टियों सबसे अधिक फायदा यूएई में रहने वाले भारतीयों को होने वाला है. क्योंकि लंबी छुट्टी की वजह से भारतीय प्रवासी घर आने का प्लान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः इस मुस्लिम देश में जमीन के ऊपर नहीं बहता पानी पर धरती के नीचे भरा है पूरा समंदर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)