जकार्ता: इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में बुधवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.5 की तीव्रता के भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 97 हो गई है. 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रांत के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आपदा राहत अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर में पिडी जया जिले में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था.


आपदा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप के कारण कई घर, इमारतें और ढांचागत संरचनाएं नष्ट हो गईं. मरने वालों में अधिकांश पिडी जया जिले के हैं. यहां अत्यधिक नुकसान हुआ है. यह इलाका भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल है. खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पिडी जया की क्षतिग्रस्त दुकानों के मलबे की नीचे कई लोग फंसे हुए हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया को सभी तरह की सहायता की पेशकश की. वहां पर आए शक्तिशाली भूकंप में तकरीबन 100 लोगों की मृत्यु हुई है और भारी तबाही हुई है.


मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी सोच और प्रार्थना आज की आपदा को लेकर असेह के लोगों के साथ है. भारत जरूरत पड़ने पर कोई भी सहायता देने को तैयार है.’’ इंडोनेशिया के असेह प्रांत के पीडी जया जिले में आज सुबह 6.5 की तीव्रता का भूकंप आया. असेह के सैन्य प्रमुख तातांग सुलेमान ने कहा, ‘‘अब तक 97 लोगों की मृत्यु हुई है और संख्या बढ़ती जा रही है.’’