चीन में 105 साल के बुजुर्ग ने पैराग्लाइडिंग कर बनाया गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
105 वर्षीय यू ते हसीन अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने हमटू माउंटेन, पूली को पार करते हुए लोगों को आसमान में पैराग्लाइडिंग करते देखा था.यू ते-हसन पैराग्लाइडिंग करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स हैं. गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी अपने फेसबुक पेज पर उनका वीडियो शेयर किया है.
पूरी दुनिया जहां कोरोना से जंग लड़ रही है तो इस संकट काल में कई लोग घरों पर रहते हुए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. चीन में भी एक 105 साल के बुजुर्ग ने कोरोना काल के दौरान एक ऐसा ही कुछ रिकॉर्ड बनाया है. यू ते हसीन (Yu Te-Hsin) नाम के इस बुजुर्ग ने पैराग्लाइडिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया.
पिकनिक पर लोगों को देखकर पैराग्लाइडिंग को लेकर हुए उत्सुक
दरअसल यू ते हसीन अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने हमटू माउंटेन, पूली को पार करते हुए लोगों को आसमान में पैराग्लाइडिंग करते देखा. ये देखकर बुजुर्ग खुद भी पैराग्लाइडिंग करने के लिए उत्सुक हो गए. इसके बाद उनकी पोती ने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर से पूछा की किस उम्र तक के लोग पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. और फिर 105 साल के यू ते हसीन ने पैराग्लाइडिंग की.
सेल्फी स्टिक लेकर खुद की वीडियो भी की शूट
पैराग्लाइडिंग करने से पहले यू ते हसीन ने अपने फिजियोथेरेपिस्ट से भी बात की थी. उसके बाद ही उन्होंने पैराग्लाइडिंग की. इस दौरान वे काफी शांत नजर आए और उन्होने अपने हाथ में सेल्फी स्टिक पकड़कर पैराग्लाइडिंग का अपना वीडियो भी बनाया.
गिनिज बुक ने यू ते का वीडियो किया फेसबुक पर शेयर
यू ते-हसन पैराग्लाइडिंग करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स हैं. गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी अपने फेसबुक पेज पर उनका वीडियो शेयर किया है. हाल ही में यू की एक सर्जरी भी हुई थी. वहीं यू की पोती कहती है कि वे काफी आशावीदा है और कभी नाउम्मीद नहीं होते हैं. वहीं यू का कहना है कि पैराग्लाइडिंग करते समय वे काफी एक्साइटेड थे. उन्हें ऊपर से नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें
बदलते मौसम में फिट रहने के लिए रोज करें ये आसान एक्सरसाइज, तेजी से वजन भी घटेगा
डगलस स्टुअर्ट के उपन्यास ‘शग्गी बैन’ को मिला 2020 का बुकर पुरस्कार