रूस: चार्जिंग पर लगा आईफोन बाथटब में गिरा, करंट लगने से 24 साल की महिला की मौत
महिला ने अपने आईफोन 8 को बाथरूम में चार्ज पर लगाया और बाथटब में नहाने चली गईचार्ज पर लगा फोन प्लग से छूटकर सीधे बाथटब में जा गिरा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई
अक्सर कई लोग फोन का इस्तेमाल करते-करते कोई और काम भी करने लग जाते हैं. ऐसे में हादसा होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां जरा सी लापरवाही से एक महिला की जान चली गई. दरअसल, ये पूरा मामला रूस के अर्खांग्लेस्क शहर का बताया जा रहा है. अर्खांग्लेस्क शहर में रहने वाली 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा की नहाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने आईफोन 8 को बाथरूम में चार्ज पर लगाया और बाथटब में नहाने चली गई. नहाने के दौरान ही चार्ज पर लगा फोन प्लग से छूटकर सीधे बाथटब में जा गिरा. पानी के संपर्क में आते ही करंट तेजी से बाथटब में फ़ैल गया. ओलेस्या को तेज बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
फ्लैटमेट ने दी पुलिस को सूचना
बाथटब में मृत पड़ी ओलेस्या को उनकी फ्लैटमेट डारिया ने सबसे पहले देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. डारिया ने बताया कि बाथटब में ओलेस्या को मृत देखने से वो काफी डर गई थी. वहीं, ओलेस्या का चेहरा पीला पड़ गया था. 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. जानकारी के अनुसार, वो अक्सर ही अपना फ़ोन बाथरूम में लेकर जाया करती थी.
रूस इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने जारी की एडवाइजरी
इस हादसे के बाद रूस इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे इलेक्ट्रिक चीज़ों को पानी के संपर्क से दूर रखें. साथ ही कहा कि इस घटना से हमें सबक लेने की ज़रूरत है ताकि आगे से ऐसी गलती दोबारा ना हो.
ये भी पढ़ें :-
अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं पावर बैंक, तो ये 3 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन