Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया (Indonesia) के दक्षिणी सुमात्रा से करीब मंगलवार (23 अगस्त)  को 6.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक, दक्षिण सुमात्रा (Southern Sumatra) प्रांत से करीब 50 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिमी तट पर रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप आया. जीएफजेड (GFZ) जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (German Research Centre for Geosciences)ने कहा, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि, अभी किसी के हाताहत या भारी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.


कुआलालंपुर में भी आया भूकंप
वहीं, दूसरी तरफ मलेशिया में भी भूकंप का आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, कुआलालंपुर से 253 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. यहां भी फिलहाल, जान-माल के नुकसान होने नहीं हुई है. 


जानिए, इंडोनेशिया में भूकंप की भयावाह कहानी
बता दें कि इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर 2005 में आये भूकंप में करीब 1300 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.6 मापी गई थी. वहीं, ठीक इस भूकंप से कुछ महीनों पहले 26 दिसंबर 2004 को सुमात्रा द्वीप पर ही आए 9.1 तीव्रता वाले भूकंप ने जमकर कहर मचाया था. इंडोनेशिया में 1 एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.


भूंकप किसे कहते है, जानें
भूकंप पृथ्वी की सतह के हिलने को कहते हैं. ये पृथ्वी के स्थलमण्डल (लिथोस्फ़ीयर) में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने की वजह से पैदा होने वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से होता है. पृथ्वी की सतह पर भूकंप अपने आप को जमीन को हिलाकर रख देता है. जब एक बड़ा भूकंप आता है तो ये समुद्र के किनारे पर सूनामी का कारण बनता है. भूकंप के झटके कभी-कभी लैंडस्लाइड और ज्वालामुखी को भी पैदा कर सकते हैं.


भूकंप आने पर ये सावधानियां बरतनी चाहिए



  • भूकंप के दौरान टेबल, पलंग या मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं

  • भूकंप आने पर बिजली और गैस बंद कर दें

  • भूकंपरोधी इमारत का निर्माण कराएं.

  • आपदा की किट बनाएं, जिसमें जरूरी कागज, मोबाइल, टार्च, कुछ पैस रखें

  • वक्त-वक्त पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें

  • संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें

  • जब भूकंप की आहट हो, तो तुरंत घर से बाहर निकल जाएं.

  • अगर दफ्तर में है या कहीं और तो लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें


यह भी पढ़ेंः 


SpiceJet News: बड़ी लापरवाही! 45 मिनट तक बस नहीं आई तो रनवे पर पैदल चले स्पाइसजेट के यात्री, जांच शुरू


DGCA New Guidelines: गो फर्स्ट और स्पाइसजेट की घटना के बाद अलर्ट हुआ DGCA, जारी किए ये दिशा-निर्देश