बीजिंग: अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में आज अहले सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई.


चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 34 मिनट (बीजिंग के समयानुसार) पर आया. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.


तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (Tibet Autonomous Region) में उसी जगह के आसपास सुबह 8:31 बजे (बीजिंग के समयानुसार) 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.


दूसरे भूकंप की गहराई जमीन से 6 किलोमीटर नीचे थी. भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने और नुकसान की खबरें नहीं हैं.