Lottery News: दुबई में कार धोने वाले शख्स की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 21 करोड़ रुपये
Lottery Prize: दुबई में एक शख्स को 21 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. हैरत की बात ये है कि ये शख्स दुबई में कार धोने का काम करता था. भरत नाम का ये शख्स नेपाल का रहने वाला है.
Lottery Winner: दुबई (Dubai) में कार धोने वाले एक शख्स के भाग्य खुल गए. इस शख्स की किस्मत ऐसी चमकी कि एक झटके में उसने 21 करोड़ रुपये अपने खाते (Account) में डाल लिए. ये शख्स नेपाल (Nepal) का रहने वाला है और भरत (Bharat) नाम है. इसने महजूज ड्रॉ (Mehzooz Draw) में 21 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) जीती है. इन पैसों से वो अपने परिवार का भविष्य सुधारेगा.
भरत ने बताया कि उसकी जिंदगी बड़ी मुश्किलों में कटती थी. वो पिछले तीन सालों से कार धोने का काम कर रहा था. उसके भाई की तबियत बहुत खराब रहती है, उसे ब्रेन ट्यूमर है. वो दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रहा है. उसके पिता भी यहीं रिक्शा चलाते हैं. इन पैसों से वो अपने परिवार वालों की मदद करेगा.
दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा लॉटरी का टिकट
भरत ने बताया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस लॉटरी का टिकट खरीदा था. भरत अपने देश के पहले ऐसे विजेता बने हैं, जिन्हें इतनी भारी रकम की लॉटरी लगी है. उन्होंने आगे बताया कि वो 27 सितंबर को वापस अपने देश नेपाल लौट जाएंगे. इसके बाद वो फिर दुबई आएंगे और महजूज ड्रॉ में फिर से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
भारत में ऑटो ड्राइवर को लगी 25 करोड़ की लॉटरी
केरल (Kerala) में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर (Auto Rickshaw Driver) की किस्मत चमक गई. उसकी ओणम बंपर लॉटरी (Onam Bumper Lottery) में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी (Lottery) लगी. तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप (Anoop) ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए. टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: Lottery News: चुटकियों में बदली किस्मत! केवल 50,000 रुपये ट्रांसफर करके शख्स ने जीती 2 करोड़ की लॉटरी
ये भी पढ़ें: Kerala Lottery Result: THIRUVONAM बम्पर-BR-87 रिजल्ट का ऐलान, विजेता को मिले 25 करोड़, यहां देखें पूरी लिस्ट