कुछ कपल्स के लिए कुछ रेस्टोरेंट बेहद खास होते हैं. दरअसल ये इन जोड़ों को उनके द्वारा वहां बिताए गए कुछ खूबसूरत पलों की याद दिलाते हैं. ये जोड़े अक्सर अपने इन फेवरेट रेस्टोरेंट में वहां के खाने और एंबियंस के लिए ही नहीं सुकून के कुछ पल बिताने के लिए भी जाते हैं. अक्सर अच्छा समय गुजारने और स्वादिष्ट भोजन खाने के बाद टिप भी दी जाती है. हर कोई अपनी क्षमता के मुताबिक रेस्टोरेंट के स्टाफ को टिप देता है. लेकिन शिकागों में एक दंपत्ति ने टिप देने के मामले में रिकॉर्ड ही कायम कर दिया. दरअसल कपल ने होटल के स्टाफ को 2 हजार डॉलर की टिप दे डाली. वहीं होटल ने बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.
20 साल से रेस्टोरेंट में एक ही तारीख पर आ रहा है कपल
गौरतलब है कि रेस्टोरेंट में 2000 डॉलर की टिप देने वाला कपल 20 साल से एक ही तारीख और समय पर उस रेस्त्रां में जा रहा है. ये कपल 20 साल पहले क्लब लकी में ही पहली बार मिले थे. 12 फरवरी को हुई अपनी पहली डेट के बाद से ये जोड़ा हर साल 7 बजकर 30 मिनट पर बूथ नंबर 46 पर अपनी डेट नाइट के लिए क्लब लकी नाम के इस रेस्टोरेंट में आ रहे हैं और यहां ये एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. वहीं रेस्टोरेंट का स्टाफ भी इस कपल के सुनहरे पलो का हिस्सा बनते हैं.
रेस्टोरेंट ने बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की
क्लब लकी नामक फूड जॉइंट ने इतनी बड़ी टिप मिलने के बाद बिल की कॉपी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके पीछे की खूबसूरत वजह को भी शेयर किया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर बिल की कॉपी काफी वायरल हो रही है. वहीं दंपत्ति के द्वारा मिली इतनी बड़ी टिप को रेस्त्रां के स्टाफ में बांट दिया गया है. कपल के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. रेस्टोरेंट के मालिक जिम हिंगिस का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद उत्पन्न हुए मुश्किल हालात में ये टिप काफी काम आएगी.
कपल के लिए रेस्टोरेंट में बिताई उनकी यादें अनमोल हैं
शिकागो के इस कपल के लिए ये रेस्टोरेंट बेहद खास बन चुका है. इसी वजह से इन्होंने 12 फरवरी को रेस्टोरेंट में डिनर करने के बाद 2000 डॉलर की टिप छोड़ दी. इंडियन करेंसी में ये तकरीबन 1,45,730 रुपए हैं. टिप में इतनी रकम दिया जाना हर किसी को हैरान कर रहा है लेकिन एक दूसरे के प्यार में डूबे इस जोड़े के लिए रेस्टोरेंट में बिताई उनकी सुनहरी यादें काफी अहम हैं और टिप की रकम मामूली है.
ये भी पढ़ें
Trending: कहां है एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट, कितनी है इसकी कीमत, जानकर हो जाएंगे हैरान