बधिर व्यक्ति ने सबटाइटल नहीं होने पर पॉर्न वेबसाइटों पर मुकदमा किया
यारोस्लाव सुरिज ने अर्जी में कहा कि वह चाहते हैं कि पॉर्न वेबसाइटें सबटाइटल दें और साथ ही उन्होंने कुछ हर्जाने की भी मांग की है. उनका कहना है किवे वीडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं.
![बधिर व्यक्ति ने सबटाइटल नहीं होने पर पॉर्न वेबसाइटों पर मुकदमा किया A deaf man in New York has filed a class action lawsuit against three pornographic websites due to no sub titles avilabilty बधिर व्यक्ति ने सबटाइटल नहीं होने पर पॉर्न वेबसाइटों पर मुकदमा किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/23103409/porn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में रहने वाले एक बधिर व्यक्ति ने तीन पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. व्यक्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि सबटाइटल के बिना वह वेबसाइटों पर उपलब्ध कंटेंट का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाता है.
ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दी गई अर्जी में यारोस्लाव सुरिज ने पॉर्नहब, रेडट्यूब और यूपॉर्न और उसके कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा है कि वे ‘अमेरिकंस विद डिसैबिलिटी एक्ट’ (विकलांग अमेरिकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं.
इससे पहले भी सुरिज इसी बात को लेकर फॉक्स न्यूज के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वह अक्टूबर और इस महीने कुछ वीडियो देखना चाहते थे, लेकिन नहीं देख पाए.
सुरिज ने अपने 23 पन्ने की अर्जी में लिखा है, ‘‘सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है वे वीडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं, जबकि सामान्य लोग ऐसा कर पाते हैं.’’
पॉर्नहब के वाइस प्रेसिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है और उन्होंने उसका लिंक भी दिया है.
ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता को दी ‘संभल कर बात करने’ की नसीहत
Iran में 8 साल बाद आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने संभाला मोर्चा | ABP Special
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)