इंसान का भाग्य कब बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. गरीब से अमीर और अमीर से गरीब होने की आए दिन मिसाल दिख जाती है. कभी आलीशान बंगलों में रहनेवाले गरीबी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं, तो कभी सड़क पर रहकर जीवन यापन करनेवालों के भाग्य में महलों जैसी सुख सुविधा शामिल हो जाती है. कुछ ऐसी ही घटना थाइलैंड में एक मछुआरे के साथ देखने को मिली.


कैसे सपने ने एक मछुआरे की रातोंरात बदली किस्मत?


मछली पकड़ कर जीवन यापन करनेवाला शख्स अचानक करोड़पति बन बैठा. दरअसल, उसके साथ कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटना घटी, जिसने उसको 25 करोड़ का मालिक बना दिया. पिछले हफ्ते मछुआरा दुनिया भर के अखबार की सुर्खियों में छाया रहा. अपने घर के पास समुद्र किनारे सीप चुनते वक्त उसे नारंगी रंग का दुर्लभ बेशकीमती जवाहर मिला. घर ले जाकर 3 सीप को उसने अपने भाई के साथ पिता को दिखाया. सीप की सफाई के दौरान 7. 68 ग्राम जवाहर का खुलासा हुआ. उन्होंने अगले दिन उसकी कीमत लगाने का फैसला किया. कीमती जेवर मिलने की खबर सुनकर लोगों का उसके घर आना शुरू हो गया. कुछ दिनों बाद एक अमीर कारोबारी ने 25 करोड़ रुपए में मोती खरीदने की पेशकश की लेकिन परिवार ने इंकार कर दिया.


सीप चुनते वक्त समुद्र किनारे मिला बेशकीमती मोती


मछुआरे का कहना है, "मैं मोती को ज्यादा से ज्यादा दाम में बेचना चाहता हूं. बिक्री से मिलनेवाली रकम से न सिर्फ मेरी जिंदगी बदलेगी बल्कि मेरा भाग्य भी बदल जाएगा. मेरे पूरे परिवार की जिंदगी बेहतर हो जाएगी." मोती की उत्सुकता में आनेवाले लोगों को मछुआरे ने बताया कि उसे कुछ दिन पहले सपने आए थे. उसने कहा, "मैंने सपने में सफेद लंबी मूंछों वाले एक बुजुर्ग आदमी को देखा, उसने मुझसे कहा कि समुद्र किनारे जाकर अपना तोहफा ले लो. हो सकता है सपने के आधार पर मैं समुद्र किनारे पहुंचा और मुझे बेशकीमती मोती मिला हो." उसका विश्वास है कि बुजुर्ग शख्स भगवान की शक्ल में प्रकट होकर उसे गरीबी से बाहर निकालना चाहता था. बहरहाल, मोती को ज्यादा से ज्यादा दाम में खरीदनेवाले दावेदारों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है.


बालों का लुक बदलने के लिए महिला ने लगाया ग्लू स्प्रे, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं था


प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन के बीच फोन पर हुई बात, अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम ने दिया भारत आने का न्योता