Elon Musk on Donald Trump: ट्विटर पर होगी डोनाल्ड ट्रम्प की घर वापसी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Donald Trump On Twitter: ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने साफ किया है कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल करेंगे. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
Donald Trump On Twitter: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर भड़के दंगों के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट को जिम्मेदार माना गया था. जिसके बाद ट्विटर ने हिंसा को और भड़कने के जोखिम को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उस वक्त 88 मिलियन फॉलोवर वाले ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट पर स्थायी बैन लगा दिया था.
फिलहाल अब हाल ही में टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है. जिसके बाद से ही इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि अब ट्रम्प पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सकता है. जिस पर अब एलन मस्क ने मुहर लगा दी है. फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए एलन मस्क ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को बहाल कराएंगे.
Elon Musk says he would lift Twitter ban on former US President Donald Trump: AFP
— ANI (@ANI) May 10, 2022
जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. जिसे देख यूजर्स गुदगदा रहे हैं, वहीं ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस ट्रेंड में शामिल भी हो रहे हैं. यहां देंखे ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रम्प की घर वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मीम्स:
स्वागत तो करो हमारा pic.twitter.com/pZIS2tYMDQ
— 🤞NAMAN🤞 (@Namanjoshi231) May 10, 2022
सच परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता। pic.twitter.com/S2WuuyXJZh
— Prayag (@theprayagtiwari) May 10, 2022
Doland Trump to elon pic.twitter.com/OibsaTLwbp
— Melon Musk (Parody) (@Vegg_Biryani) May 10, 2022
Greta to Elon musk 😂 pic.twitter.com/5XNitk39iK
— Tuleshwar Singh Netam 🇮🇳 (@Netam27) May 10, 2022
— Nikhil kumar (@Nikhilk11418676) May 10, 2022
वाह @elonmusk भैया आते ही काम शुरू कर दिए आप तो . pic.twitter.com/AbOb2cAgbh
— Sushma Pandey (@ISushmaPandey) May 10, 2022
बता दें कि ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब ट्रम्प की वापसी ट्विटर पर हो सकती है. फिलहाल इसे लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना पक्ष रख दिया है. उनका कहना है कि वह अब कभी ट्विटर पर वापसी नहीं करने वाले हैं. हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ही बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली के बच्चों को शांति से दूध पिलाते नजर आई डॉगी, वीडियो ने जीता दिल
Watch: गलती करने के बाद मासूम बनने की कोशिश करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों का दिल