'आम आदमी पाकिस्तान' के नेता ने प्रचार के लिए कूड़ेदान में खाया खाना, नाले का पानी पीने का किया दावा
आपको जानकर उल्टी आ सकती हैं लेकिन चुनाव प्रचार के लिए पाकिस्तान के एक नेता अयाज़ मेमन मोतीवाला एक तरफ तो गटर में उतर गए, वहीं दूसरी तरफ कूड़ेदान में बैठकर खाना खाया.
कराची: पाकिस्तान के कराची में एक नेता के प्रचार का तरीका इतना अनोखा है जिसे देखकर लोग ठिठक जा रहे हैं. अयाज़ मेमन मोतीवाला नाम के इस नेता ने शहर में फैली गंदगी और खराब सीवेज सिस्टम को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है. आम आदमी पाकिस्तान से स्वतंत्र उम्मीदवार अयाज़ ने इन मुद्दों से जुड़ा प्रचार करने का बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया है.
आपको जानकर उल्टी आ सकती हैं लेकिन चुनाव प्रचार के लिए एक तरफ तो मोतीवाला गटर में उतर गए, वहीं दूसरी तरफ कूड़ेदान में बैठकर खाना खाया. पाकिस्तानी झंडा लिए नज़र आ रहे मोतीवाला ने ये तय किया है कि वो नाले का पानी पीएंगे और वो इसी नाले के पानी में लेटे हुए भी नज़र आए.
एक फेसबुक लाइव में उन्होंने अपने वोटर्स को बताया कि सरकार और विपक्ष ने कभी कराची की जनता की परवाह नहीं कि और मोतीवाला ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद मोतीवाला को तरह-तरह की आलोचना का शिकार होने पड़ रहा है. कोई इसे ड्रामा तो कोई पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहा है.
ऐतिहासिक हैं ये चुनाव आपको बता दें की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं. ये चुनाव इसलिए ऐतिहासिक हैं क्योंकि पिछली सरकार ऐसी दूसरी सरकार थी जिसने अपने पांच सालों का कार्यकाल पूरा किया था.
आपको मालूम होगा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ आज़ादी मिली थी. लेकिन एक तरफ जहां भारत में 1975 में तकरीबन 18 महीनों के लिए लगाई गई इमरजेंसी के अलावा हमेशा लोकतांत्रिक सरकार रही है. वहीं, पाकिस्तान में पिछली दो सरकारों को छोड़कर कोई भी लोकतांत्रिक सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है.