संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय प्रवासी ने 20 मिलियन दिरहम यानी करीब 39 करोड़ की राशि लॉटरी में जीती है. केरल निवासी 28 वर्षीय अब्दुस्सलाम मस्कट में एक शॉपिंग सेंटर चलाते हैं. मासिक लॉटरी इस साल का पहला ड्रा है. हालांकि, कोझिकोड़ के रहनेवाले शख्स ने बिग टिकट अबु धाबी ड्रा रविवार को जीता, लेकिन उन्हें अपने विजेता बनने की जानकारी एक दिन बाद मिली.
UAE में भारतीय प्रवासी ने जीती 39 करोड़ की राशि
लॉटरी ड्रा के आयोजक शख्स का पता नहीं लगा सके. आखिरकार उन्होंने उसकी अनुपस्थिति में नाम का एलान किया. आयोजकों ने विजेता की तलाश कई तरह से की. उन्होंने समुदाय के सदस्यों से अब्दुस्सलाम का पता लगाने की कोशिश की. जब उनकी कोशिश नाकाम हो गई, तो उन्होंने लॉटरी ड्रा का खुलासा कर दिया. अब्दुस्सलाम को लॉटरी जीतने की जानकारी अपने दोस्त के जरिए मिली. उसने मस्कट से फोन पर यूएई के एक अखबार को बताया कि उनका दोस्त राशि की रकम टिकट ड्रा का हिस्सा बननेवाले दोस्तों के बीच शेयर करेगा. बिग टिकट ड्रा का आयोजन अबु धाबी में 3 जनवरी को किया गया था.
बिग टिकट ड्रा का आयोजन 3 जनवरी को किया गया
अब्दुस्सलाम का टिकट नंबर 323601 था. उन्होंने 29 दिसंबर को ड्रा में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन खरीद की थी. दो बच्चों के पिता ने कहा कि राशि का ज्यादातर हिस्सा उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में खर्च होगा. उन्होंने ये भी बताया कि लॉटरी से मिलनेवाली राशि को वर्तमान महामारी काल में बहुत होशियारी से इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, "ये एक बहुत बड़ी खबर है और मैं चाहता हूं कि रकम की बचत अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए करूं."
प्रणब मुखर्जी की किताब में जवाहर लाल नेहरू पर बड़ा खुलासा, नेपाल को लेकर कही थी ये बात
योग गुरु बाबा रामदेव को उम्मीद- किसान आंदोलन का आपसी सहमति से जल्द निकलेगा समाधान