डर के मारे 'भूत' बना 7,76,21,500 रुपए की रकम लॉटरी में जीतने वाला व्यक्ति
जब लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति अपने इनाम की रकम लेने पहुंचा तो उसने भूत वाला डरावना मास्क पहना हुआ था. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसके रिश्तेदार उससे पैसे न मांग लें.
दुनिया भर में हर रोज़ अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन हाल ही में हुई एक घटना अजीब होने की हद है. लॉटरी में भारी-भरकम रकम जीतने का सपना हर किसी ने कभी ने कभी ज़रूर देखा है. लेकिन चंद ही लोग ऐसे होते हैं जिनका ये सपना पूरा होता है. जमैका के ऐसे ही एक व्यक्ति का सपना पूरा हुआ. लेकिन जब वो इस रकम को लेने पहुंचा तो उसने बेहद अजीब हरकत की. दरअसल, जब ये व्यक्ति अपने इनाम की रकम लेने पहुंचा तो इसने भूत वाला डरावना मास्क पहना हुआ था. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसके रिश्तेदार उससे पैसे न मांग लें.
व्यक्ति ने अपना सरनेम (कैंपबेल) तो जगजाहिर किया लेकिन उसने अपने पहला नाम सिर्फ ए बताया. इस व्यक्ति ने लगभग 1.1 मिलियन डॉलर की रकम लॉटरी के इनाम में जीती है. रुपए में ये रकम 7,76,21,500 के करीब बैठेगी. सैंट लूसिया न्यूज़ के मुताबिक व्यक्ति ने मंगलवार को अपना चेक हासिल किया. इस दौरान कैंपबेल ने कहा, "मुझे एक अच्छा घर ख़रीदना है. मैंने अभी तक इसकी तलाश नहीं की है. लेकिन मैं जल्द ही इसे ढूंढ लूंगा." आगे कहा गया कि उसे पैसे इस्तेमाल करना काफी अच्छा लगता है और वो किसी से पैसे नहीं मांगता.
कैंपबेल को डर है कि उसके पैसे पर लोगों की निगाहें होंगी. उसने कहा कि उसका एक छोटा सा व्यापार है जिसे वो बड़ा करना चाहता है. उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और लोग उसके कास्टयूम की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब लॉटरी जीतने वाले किसी व्यक्ति ने अपने चेहरे को मास्क से छुपाया है. पिछले साल भी एक विजेता ने अपने चेहरे को एक इमोजी वाली मास्क से ढक लिया था ताकि किसी को उसकी पहचान पता मत चले.
ये भी देखें
संसद भवन परिसर में आज '13 दिसंबर 2001' की याद आ गई