कोविड-19 के दौरान जहां लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई हैं, वहीं कई ऐसे लोग सामने आए हैं जिन्होंने दरियादिली दिखते हुए लोगों की मदद की है. कोरोना महामारी के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोगों ने एक दूसरे की मदद की है. साल 2020 भले कई मामलों में अच्छा नहीं गुज़रा हो लेकिन दिलों को जोड़ने का काम ज़रूर कर दिया है.


हाल ही में न्यूयॉर्क में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों की आँखों में पानी आ गया. दरअसल, ओहियो के एक रेस्त्रां में खाना खाने आए एक व्यक्ति ने  ₹0.74 के बिल पर 4 लाख रुपये टिप में दे दिए. जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के अवसर पर वहां के कर्मचारी अपने परिवार के लोगों को गिफ्ट्स दे सकें, इसी वजह से व्यक्ति ने उन्हें ये टिप दिया.


होटल के कर्मचारियों ने  दिया धन्यवाद 


इस व्यक्ति का नाम बिली है जो टोलेडो में खाना खाने पहुंचा था. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि बिली ने ज्यादा कुछ आर्डर नहीं किया और जाते-जाते हमें 4 लाख रुपये का टिप दे गया. होटल के कर्मचारियों ने विली को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इंसान के रूप में भगवान बनकर आते हैं. लॉकडाउन और कोविड-19 की वजह से हम काफी परेशान थे लेकिन इस व्यक्ति ने हमारे चेहरे पर मुस्कान ला दी.


होटल के मालिक ने लिखा भावुक पोस्ट


इधर, होटल के मालिक शेफ मूसा ने भी फेसबुक पोस्ट लिखकर बिली को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "मैं और होटल का पूरा स्टॉफ बिली क्व शुक्रगुज़ार हैं. वे हमारे लिए इंसान के रूप में फरिश्ता बनकर आए. हम उनका एहसान कभी नहीं भूलेंगे." बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग बिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें :-


विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर


Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट