स्कॉटलैंड: एक शख्स का ब्यूटी ट्रीटमेंट उस पर भारी पड़ गया. स्कॉटलैंड में एक शख्स ने अपने चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए ब्लैक चारकोल अपने चेहरे पर लगाया. गलती वहां हुई जब उसने चेहरे के साथ-साथ ब्लैक चारकोल अपनी आईब्रो, और दाढ़ी पर भी लगा दिया.


दरअसल, जॉन नाम का इस शख्स ने अपनी पत्नी से कहा था कि वो उसके चेहरे पर ब्लैक चारकोल मास्क लगा दें. लेकिन उसकी पत्नी ने लगाने से मना कर दिया जिसके बाद उसने खुद मास्क लगाने का फैसला किया. उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे कहा था कि वो आंखों के अलावा पूरे चेहरे पर लगा दें जैसे उसने किया. उसने पूरे चेहरे पर ब्लैक चारकोल मास्क लगा दिया.


उसने कहा कि ये बहुत दर्दनाक पल था. लेकिन वहीं उसकी पत्नी और बेटी हंस और इसको एंजॉय कर रहे थे. उसने कहा मुझे नहीं पता था कि दाढ़ी और आइब्रो पर नहीं लगाना था. वहीं सोशल मीडिया पर उसका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जॉन के चेहरे से पूरा मास्क उसकी पत्नी ने उतारा. जॉन ने कहा कि अगर महिलाओं को सुंदर दिखने के लिए ये सब करना पड़ता है तो मैं बुरा दिखना ही पसंद करूंगा.



जॉन के इस वीडियो को 28 हजार से अधिक व्यूज़ मिले है. लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि जॉन का चहेरा वाकई ग्लो कर रहा है, लेकिन ये बहुत फनी रहा.


यह भी पढ़ें


फ्लोरिडा में दिखा डायनासोर जैसा दिखने वाला मगरमछ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटे में सामने आए एक लाख से ज्यादा नए मामले, ब्राजील में 58 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा