जापान में प्रधानमंत्री ऑफिस के बाहर एक शख्स ने आग लगाकर की जान देने की कोशिश- रिपोर्ट
Japan News: जापान में एक शख्स ने प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के ऑफिस के पास खुद को आग लगा दी.
![जापान में प्रधानमंत्री ऑफिस के बाहर एक शख्स ने आग लगाकर की जान देने की कोशिश- रिपोर्ट A man tried to kill himself by setting fire outside the Prime Minister office in Japan report जापान में प्रधानमंत्री ऑफिस के बाहर एक शख्स ने आग लगाकर की जान देने की कोशिश- रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/d338a37490a3e27d2f7fe449186c35a31662697332984169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Japan News: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के कार्यालय के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा दी. घटना के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती कराया.
टोक्यो में हुई इस घटना के बारे में पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से फिलहाल अभी किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स ने खुद को आग लगाने से पहले एक नोट छोड़ा था जिसमें लिखा मिला कि वो पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) की हत्या के लिए राजकीय अंतिम संस्कार की योजना का विरोध कर रहा था.
ये रहा कारण...
वहीं, जापान के एक टीवी स्टेशन पर चली खबर के अनुसार आग बुझाने की कोशिश करने वाला एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है. क्योडो समाचार एजेंसी और अन्य आउटलेट्स ने कहा कि आग की लपटों में घिर इस शख्स के पास एक नोट मिला जिसमें अंतिम संस्कार का विरोध व्यक्त किया गया था.
27 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
बता दें, जापान के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री आबे की 8 जुलाई को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, 27 सितंबर को सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित उनके सम्मान में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, जापान में राजकीय अंत्येष्टि का लगभग आधी जनता ने विरोध किया है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)