Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में सिख दुकानदार की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना
Pakistan Sikh Shopkeepers Shot Dead: मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में हुई है. वारदात के वक्त दयाल सिंह अपनी दुकान के अंदर बैठे हुए थे. तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को हमलावरों ने पेशावर में सिख दुकानदार को निशाना बनाया. मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सिख दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, वारदात के वक्त पीड़ित (दयाल सिंह) अपनी दुकान के अंदर बैठे हुए थे. तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पीड़ित ने घटनास्थल पर ही दम थोड़ा दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना शुक्रवार दोपहर क़रीब 3 बजे की बताई जा रही है.
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या टारगेट कर की गई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. दयाल सिंह की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. घटना पेशावर के दिर कॉलोनी की है. इससे पहले इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान ने इलाके में हमलों का दावा किया है.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना
वहीं गुरुवार को कराची में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू डॉक्टर की गोली मार हत्या कर दी थी. वारदात में एक महिला डॉक्टर घायल हो गई थी. इससे पहले 7 मार्च को भी कराची में एक हिंदू डॉक्टर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान के हैदराबाद में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्म देव राठी को उनके ही ड्राइवर ने मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही इस साल जनवरी में कराची में ही एक हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतका का नाम सारिका था, उसे अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी थी. मृतका कराची के वासुदेव नाम के शख्स की बेटी थी. लगातार हमलों के हिंदुओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में सिख दुकानदार की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना