Pakistan Politics: अचानक इमरान खान के पास आया फोन, रुक गया आजादी मार्च, अब खुद दी ये सफाई
Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के पास अचानक आया फोन कॉल जिसके बाद आजादी मार्ग को बीच में ही रोक दिया गया. इमरान खा लाहौर के लिए रवाना हो गए.
Pakistan Politics: इमरान खान के नेतृत्व में चल रहे हकीकी आजादी मार्च के दूसरे दिन यात्रा को अचानक बीच में ही बंद कर दिया गया. नेताओं ने ऐलान किया है कि मार्च कल सुबह 11 बजे मुरीदके से फिर शुरू होगा. सूत्रों के अनुसार, इमरान खान को एक महत्वपूर्ण फोन आया जिसके बाद उन्होंने अचानक मार्च को बीच में ही रोक दिया और लाहौर स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए. कहा जा रहा है कि इमरान खान लाहौर में किसी अहम शख्स से मिलने के लिए निकले हैं.
इस खबर पर, इमरान खान ने कहा कि लाहौर में मेरे बारे में अफवाहें फैलाने वालों के लिए ये कहना चाहता हूं कि, हमारे लौटने का कारण यह था कि लाहौर करीब था और हमने रात में कहीं और नहीं जाने का फैसला किया था. 6 महीने से मेरी एक ही मांग है कि जल्दी निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव की तारीख दी जाए. अगर वार्ता होनी है तो बस यही मांग होगी.
अपनी पार्टी के आजादी मार्च के दूसरे दिन, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन्हें यह बताने के लिए हैं कि स्वतंत्रता क्या है. उन्होंने लाहौर के शाहदरा में अपने समर्थकों से कहा, "स्वतंत्र पुरुष दुनिया पर राज करते हैं." खान ने कहा, "मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि हम इंसान हैं, भेड़ नहीं.
पाकिस्तान पुलिस ने होटल में रुकने की सुविधा रोकी
इस्लामाबाद पुलिस ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए होटलों और अतिथि गृहों को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली रैली में हिस्सा लेने वाले उनके समर्थकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने से रोक दिया है. इमरान पाकिस्तान सरकार पर जल्द आम चुनाव कराने की तारीख घोषित करने का दबाव बनाने के मकसद से यह रैली निकाल रहे हैं.
इमरान खान के मार्च का नहीं होगा सीधा प्रसारण
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PMRA) ने 28 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि उसने भी टेलीविजन चैनलों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं के भाषणों और रैलियों का सीधा प्रसारण नहीं करने का निर्देश दिया है.
प्राधिकरण ने कहा था कि एक भाषण के दौरान यह देखा गया कि आचार संहिता और अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए ‘सरकारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ बयानों का सीधा प्रसारण किया गया.’ PMRA ने इस आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी.
शुक्रवार को शुरू हुआ इमरान खान का आजादी मार्च
बता दें कि पीटीआई का ‘हकीकी आजादी मार्च’ शुक्रवार दोपहर को लाहौर में लिबर्टी चौक इलाके से शुरू हुआ. पार्टी ने लाहौर के कई इलाकों में भी ताकत का प्रदर्शन किया. यह मार्च गत रात दाता दरबार में रुका और शनिवार को फिर से शुरू हुआ.
इमरान खान ने कहा है कि कोई भी पीटीआई के इस लंबे मार्च को नहीं रोक सकता और उनके इस्लामाबाद पहुंचने तक पार्टी समर्थक अगले आदेश का इंतजार करें. पीटीआई प्रमुख ने शनिवार को एक टीवी चैनल द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक पत्रकार से कहा, ‘‘जब हम इस्लामाबाद पहुंचेंगे तो क्या होगा, यह जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा.’’
यह भी पढ़ें:
South Korea: सियोल में हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़, 50 लोगों को आया कार्डियक अरेस्ट