ब्रिस्टल: सोशल मीडिया पर प्लेन की लैंडिंग का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडिया इंग्लैंड के ब्रिस्टल एयरपोर्ट का है जहां तूफान के दौरान एक प्लेन लैंड कर रहा था. जब विमना लैंड करने वाला था तब हवाई अड्डे पर बेहद तेज़ हवाएं बह रही थीं जिससे प्लेन डगमाग रहा था लेकिन पायलट प्लेन को सुरक्षित लैंड कराने में सफल रहा. ख़बरों के मुताबिक इस लैंडिंग के दौरान किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई और ना ही विमान को कोई छति पहुंची. आपको ये बता दें कि लैंडिंग के पहले प्लेन तिरछा हो गया था, लेकिन बाद में पता चला कि पायलट ने ये जानबूझ कर किया था.


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीयूआई एयरवेज के बोइंग प्लेन की विमान संख्या 757-808 लैंडिंग के दौरान हवा के थपेड़ों से कभी दायें तो कभी बायें झूल रही है और लैंडिंग के पहले ये तिरछी हो गई. बाद में पता चला कि पायलट ने प्लेन का अगला हिस्सा हवा की रुख की तरफ इसलिए मोड़ दिया था ताकि वो प्लेन को हवा के प्रकोप से बचा सके. जानकारों ने बताया की तेज़ हवा से बचाव का सबसे अच्छा तरीका यही है और इसे अपनाने के लिए पायलट की सूझबूझ की तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि शुरुआत में इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना गया था.


देखें वीडियो





चीनी न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर 40 नॉट पर की रफ्तार से बहती दोतरफा हवाओं को पायलट ने पूरी तरह से मात दे दी." इसे लिखे जाने तक सिन्हुआ की इस वीडियो को 2.9 मिलियन बार देखा गया है. हालांकि, ये घटना 12 अक्टूबर की है लेकिन जैसे ही इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई, वायरल हो गई.

ये भी देखें

मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड