US Viral News: अमेरिका में एक महिला को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया. महिला पर एक स्टोर में चोरी करने के साथ ही बच्चों की उपेक्षा करना और आगजनी करने का आरोप लगाया गया. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, उस पर आरोप है कि वह अपने बच्चों को कार में छोड़कर स्टोर में कथित तौर पर चोरी कर रही थी. इसी बीच कार में आग लग गई. कार में बैठे दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल की एलिसिया मूर ने 26 मई को ओवीएडो मॉल में डिलार्ड के डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर अपनी कार खड़ी की और अपने दो बच्चों को कार के अंदर छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, वह फिर एक अन्य व्यक्ति के साथ मॉल के अंदर गई और कथित तौर पर स्टोर से चोरी करने लगी. एक घंटे बाद जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसने देखा कि कार आग की लपटों से पूरी तरह घिरी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद महिला कथित चोरी का सामान फेंककर स्टोर से भाग गई.
स्थानीय लोगों की मदद से बाल-बाल बचे बच्चे
कार से उठती लपटों को देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की. हालांकि, आग बुझाते-बुझाते दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस चुके थे. इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर कानून प्रवर्तन और आपातकालीन सेवाओं को बुलाया. आनन फानन में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका फर्स्ट-डिग्री बर्न के लिए इलाज किया गया.
दोनों बच्चे खतरे से बाहर
पुलिस के मुताबिक, कार में लगी आग में एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई थी. जो अब इलाज के बाद खतरे से बाहर है. वहीं, हादसे का शिकार एक लड़का भी अब ठीक है और दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पुलिस अभी इस मामले की पड़ताल कर रही है और कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी महिला पर पहले भी दो बार चोरी के आरोप लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में 19 साल के क्रिश्चियन लड़के को सुनाई गई मौत की सजा, जानें क्या थे आरोप