Lottery News: एक महिला को कार की नंबर प्लेट ने जिताई लॉटरी, मिले 40 लाख रुपये
Lottery Ticket: एक महिला ने लॉटरी का इनाम जीतने के लिए अलग ही हथकंडा अपनाया. उसने अपनी पुरानी कार की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया. नंबर प्लेट के नंबरों को लॉटरी खरीदने पर लगा दिया. उसके बाद क्या हुआ.
Bumper Lottery: किस्मत (Luck) भी लोगों के साथ अजीब-अजीब से खेल खेलती है. कभी किसी को अर्श से फर्श पर पहुंचा देती है तो किसी को जमीन से उठा कर सीधा आसमान दिखा देती है. कब किसकी किस्मत कहां पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अमेरिका (America) में एक महिला पर उसकी किस्मत एक नंबर प्लेट (Number Plate) के जरिए मेहरबान हो गई. महिला को उसकी पुरानी नंबर प्लेट ने लॉटरी (Lottery) में तगड़ा इनाम जितवा दिया है.
लॉटरी जीतना भी किस्मत का ही खेल है. तभी तो अजीब-अजीब तरीके से लोग लॉटरी का नंबर लगाते और जीत भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका में एक महिला के साथ हुआ. उसने अपनी कार की नंबर प्लेट का नंबर लॉटरी पर लगा दिया और 40 लाख रुपये जीत गई. इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है.
जानिए पूरा मामला
अमेरिका के मैरीलैंड में एक महिला की किस्मत तब चमक गई जब उसने मैरीलैंड लॉटरी ड्राइंग में एंट्री करने के लिए अपने पुराने लाइसेंस प्लेट नंबर का इस्तेमाल किया. ये नंबर लगाने के बाद महिला लॉटरी में 50 हजार डॉलर का इनाम जीत गई. 43 साल की इस महिला ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उसने बाल्टीमोर में एक फूड स्टॉप मिनी मार्ट में पिक 5 ड्राइंग का टिकट खरीदा था. इस नंबर को लेते वक्त उसने अपनी पुरानी कार की नंबर प्लेट की संख्या का इस्तेमाल किया था.
महिला ने जीती 40 लाख रुपये की लॉटरी
महिला ने इस नंबर (Lottery Number) का इस्तेमाल करके एक टिकट (Lottery Ticket) खरीद ली और फिर जब लॉटरी (Lottery) निकलने वाले दिन ऑफिस पहुंची तो उसे यकीन ही नहीं हुआ कि वो इसका इनाम (Lottery Prize) जीत चुकी है. उसे पता चला की टिकट के पांचों नंबर निकाले गए नंबरों से मैच हो चुके हैं. इसमें उसे 50 हजार डॉलर का इनाम निकला जिसको भारतीय रुपयों (Indian Currency) में बदला जाए तो 39.85 लाख रुपये होते हैं.
ये भी पढ़ें: Lottery News: ब्वॉयफ्रेंड की खराब किस्मत! ब्रेकअप होते ही लड़की को लग गई 6 अरब की लॉटरी
ये भी पढ़ें: Lottery News: पर्स में लेकर घूम रहा था 41 करोड़ रुपये का लॉटरी का टिकट, एक महीने बाद आया होश और फिर...