ब्रिटेन: 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक, दुनिया की सबसे बड़ी त्रास्दी कोरोना संक्रमण से रहा अंजान
ब्रिटेन में एक छात्र 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया है. इस छात्र को कोरोना से बिगड़े हालातों की जानकारी बिल्कुल नहीं है. छात्र के कोमा में जाने से पहले दुनिया की ये हालत नहीं थी लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है.
![ब्रिटेन: 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक, दुनिया की सबसे बड़ी त्रास्दी कोरोना संक्रमण से रहा अंजान A young man came out from come after eleven months have no idea about corona ब्रिटेन: 11 महीने बाद कोमा से बाहर आया युवक, दुनिया की सबसे बड़ी त्रास्दी कोरोना संक्रमण से रहा अंजान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04185749/dfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप जारी है. करोड़ों लोग बीते 11 महीनों में इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं वहीं लाखों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना से बनी इस चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कई जगहों पर अब भी लॉकडाउन जारी है. वहीं, ब्रिटेन में एक ऐसा शख्स है जिसे इस कोरोना दौर और इससे बिगड़े हालातों के बारे में दूर-दूर तक जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिये क्योंकि वो 11 महीने बाद अब कोमा से बाहर आया है.
तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
दरअसल, 19 साल का छात्र जोसेफ फ्लाविल का पिछले साल 1 मार्च को एक्सीडेंट हो गया था. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने जोसेफ को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जोसेफ की हालत बिगड़ने में समय नहीं लगी और वो कोमा में चला गया. उस वक्त कोरोना का कहर इस प्रकार नहीं था.
11 महीने बाद कोमा से आया बाहर
अब मिली जानकारी के मुताबिक जोसेफ 11 महीने बाद कोमा से बाहर आ गया है. जोसेफ को कोरोना के चलते बदले हालातों के बारे में कानो कान खबर नहीं है. वहीं, ब्रिटेन में कोरोना के न्यू स्ट्रेन के चलते हालात बेहद चिंताजनक बनी हुई है. एक ओर जोसेफ का परिवार उसके कोमा से बाहर आने को लेकर बेहद खुश दिख रहा है वहीं, उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि जोसेफ को कोरोना दौर के बारे में कैसे बताया जाये.
जोसेफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
जोसेफ के परिजनों के मुताबिक जोसेफ लोगों को पहचान ने लगा है. साथ ही तेजी से रिकवर भी कर रहा है. जोसेफ की चाची सैली फ्लाविल ने बताया कि देश में लगे लॉकडाउन के चलते जोसेफ अपनी मां से नहीं मिल पा रहा है. परिवार वालों का कहना है कि वो चिंता में है कि उसे कोरोना के चलते इन बिगड़े हालातों के बारे में कैसे बताया जाये. वहीं, डॉक्टर्स ने बताया कि जोसेफ की कोरोना जांच भी करायी गई है जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
यह भी पढ़ें.
अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन नेशनल गार्ड पायलटों की मौत
कोरोना से बचाने के साथ साथ वायरस ट्रांसमिशन भी रोकती है ऑक्सफोर्ड वैक्सीन, नई स्टडी में खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)