दिल्ली वालों कंबल से काम नहीं चलेगा रजाई निकाल लो, आज से बढ़ेगी देश के इन इलाकों में ठंड
Aaj Ka Mausam: आज देश भर में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल आइए जानते हैं.
Weather Updates: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोगों ने ठिठुरन महसूस होने पर सर्दी के कपड़े निकाल लिए हैं. उत्तर से दक्षिण तक पारा हर दिन लुढ़क रहा है. हालांकि राजधानी दिल्ली में पल्यूशन ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. आइए जानते हैं, आज देशभर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है?
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में अब सुबह और शाम लोगों को ठंड लगने लगी है.आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. आज सुबह कोहरे की मार भी लोगों को झोलना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम में भी राजधानी के लोगों कोहरा देखने को मिलेगा. 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच अधिकतम पारा 26 तो न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है
दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात
दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और बुधवार की रात तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. शहर कोहरे और सर्द हवाओं के आगोश में समाया रहा तथा दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह मंगलवार को दर्ज किए गए तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. सोमवार को मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जब तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार रात यह 16.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आर्द्रता का स्तर 84 से 63 प्रतिशत के बीच रहा.
पंजाब-हरियाणा यूपी में हाल
पंजाब-हरियाणा में भी ठंड पड़ेगी और सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत होगी. अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब में न्यूनतम पारा 13 से 9 डिग्री तक नीचे जा रहा है. हरियाणा में भी लगभग ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम पारा 10-11 डिग्री तक जा रहा है. कई इलाकों में तो दिन की शुरुआत कोहरे से होती है. राजस्थान में भी ठंड हर दिन के साथ बढ़ेगी. न्यूनतम पारे में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.