Pakistan Leader Abdul Latif Afridi Shot Dead: पाकिस्तान के नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और देश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल लतीफ अफरीदी की पेशावर हाई कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान के आलोचक थे. हमला सोमवार(16 जनवरी) को किया गया.


हमले के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमलावरों ने अब्दुल लतीफ अफरीदी को पेशावर हाई कोर्ट के अंदर घुसकर गोली मारी. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां पर डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.


छ: गोलियां मारी गई थी
हॉस्पिटल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल लतीफ अफरीदी को छ: गोलियां मारी गई थी. वो जब दूसरे वकिलों के साथ बार रूम में बैठे हुए थे, तभी उन पर गोलियां चलाई गई. अज्ञात हमलावर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए हिरासत में ले लिया.अब्दुल लतीफ अफरीदी के मृत शरीर को उनके पैतृक गांव में सुपूर्द-खाक करने के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया. पाकिस्तान के अब्दुल लतीफ अफरीदी पर हमला करने के बाद हमलावर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया. हमले के बाद कोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. 


लतीफ लाला के नाम से जाने जाते हैं
अब्दुल लतीफ अफरीदी को लोग लतीफ लाला के नाम से जानते है. वो पस्तुन नेशनलिस्ट नेता भी थे.वो पहली बार 1986 से 1989 के दौरान अवामी नेशनल पार्टी (ANP) के अध्यक्ष रह चुके थे. इसके बाद वो साल 1997 से 1999 के दौरान नेशनल असेंबली के मेंबर भी रह चुके है और साल 2005 से 2007 के दौरान वो अवामी नेशनल पार्टी (ANP) के जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. उन्होंने पेशावर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और पाकिस्तान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह पश्तून तहफूज मूवमेंट (PTM) के कट्टर समर्थक थे.


ये भी पढ़ें:Nepal Plane Crash: 'कपड़े धो रही थी जब...', चश्मदीदों ने नेपाल में हुए विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचने की कहानी सुनाई