Abdul Rehman Makki Video: जेल में बंद आतंकी अब्दुल रहमान मक्की ने कश्मीर राग अलापा है. आतंकी मक्की ने वीडियो जारी कर कहा है कि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा है. बता दें कि मक्की को हाल ही में ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल किया गया है.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले दिनों मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है. ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद मक्की ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो कश्मीर को लेकर बोल रहा है.
आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की ने अपनी वीडियो में कश्मीर को पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा बताया है. इसके साथ ही लाहौर की कोट लखपत जेल से वीडियो जारी करते हुए उसने खुद के अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया गया है.
कश्मीर को बताया राष्ट्रीय मुद्दा
अपनी वीडियो में मक्की ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हल किया जाना चाहिए ताकि कश्मीर के लोगों पर अत्याचार समाप्त हो सके. मक्की ने वीडियो में कहा है कि कश्मीर हमारे लिए प्रमुख मुद्दा है. हम इसे पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा मानते हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हल किया जाना चाहिए ताकि कश्मीर के लोगों के खिलाफ अत्याचार समाप्त हो सकें.
मैं ओसामा बिन लादेन से कभी नहीं मिला: मक्की
वीडियो में मक्की ने कहा है कि मैं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी या अब्दुल्ला अज़्ज़म जैसे व्यक्तियों के विचारों और उनके कार्यों का समर्थन नहीं करता. मैंने हमेशा उनके कार्यों का विरोध किया है. इसके साथ ही मक्की ने वीडियो में किसी भी आतंकी संगठनों के साथ सम्बन्ध होने से इंकार किया है. मक्की ने कहा कि वो भारत की वजह से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित हुआ है. इसके साथ ही उनका आरोप है कि फैसला सुनाने से पहले उसकी दलीलें नहीं सुनी गई. '
वीडियो में मक्की ने कहा है कि मेरी बात सुने बिना ही मुझे ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में डाल दिया गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैनें कभी भी हिंसा, आतंकवाद याऐसे कार्यों का समर्थन नहीं किया, जिस वजह से मुझे यह सजा मिली है. बता दें कि मक्की मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा हाफिज सईद का साला है.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद मचा हड़कंप, जानिए ताजा हालात