Snow Storm In US: अमेरिका में आए बर्फीले तुफान से लाखों लोगों की जिंदगी ठप हो गई है. अमेरिका में तापमान -45 डिग्री तक चला गया था. ठंड का आलम यह है कि लोग बर्फ के कारण जम जा रहे हैं. गुरुवार (29 दिसंबर) को न्यूयॉर्क के सबसे दूसरी बड़ी आबादी वाले शहर बफैलो के महापौर ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग को खोल दिया गया है. वहां के अधिकारी लाशों को खोजने में लग गए हैं. कई लोगों का पता अभी भी नहीं चल पाया है, जो  पिछले सप्ताह आए बर्फीले तुफान के बाद से लापता हो गए थे.


न्यूयॉर्क में ठंड के कारण अब तक करीब 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बफैलो शहर के महापौर बायरन ब्राउन ने कहा है कि बर्फ हटाने के काम में तेजी लाई गई है. उपनगरीय सड़कें, प्रमुख राजमार्ग और बफैलो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले ही खोले जा चुके हैं.


शहर के महापौर ने क्या कहा
ब्राउन ने वहां के लोगों से निवेदन करते हुए कहा है कि लोगों को बेवजह वाहन लेकर घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. बफैलो शहर के अधिकारी और गार्ड लोगों के घर जाकर उनकी जरूरतों का पता लगा रहे हैं. बता दें कि शहर में आए बर्फ के तूफान के कारण शहर में बिजली ठप पड़ गई है. वहां के अधिकारी बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहे हैं और लोगों की तलाश करने में जुटे हुए हैं. बफैलो शहर की पुलिस भी लापता हुए लोगों की तलाश में लगे हुए हैं.


घरों में रहने की अपील
एरी काउंटी के अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज ने गुरुवार को बर्फ के आए तूफान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ पीड़ितों की अब भी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, ‘‘शहर में ऐसे कई परिवार हैं, जो अब तक अपने लापता प्रियजनों को खोज रहे हैं.’’उधर ओहियो के गवर्नर के मुताबिक, मौजूदा स्थिति की वजह से सबसे ज्यादा मौत सड़कों पर हो रही है. उन्होंने लोगों से हालात सामान्य होने तक घरों में रहने की अपील की है.


'आपकी मां मेरी ...', कार्यक्रम में हीराबेन के निधन पर पीएम मोदी से बोलीं सीएम ममता बनर्जी