ABP Exclusive: अर्श डल्ला केस में शुक्रवार को कनाडा की अदालत का अहम फैसला आ सकता है. एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप गिल उर्फ अर्श डल्ला के मामले में कनाडा की अदालत 22 नवंबर शुक्रवार को सुनवाई करेगी. इतना ही नहीं यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नहीं बल्कि फिजिकल कोर्ट में होगी .


अर्श डल्ला की जमानत पर कनाडा के ओन्टारियो कोर्ट सुनवाई करेगी. आज ओन्टारियो कोर्ट में अर्श डल्ला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के दौरान कनाडा के सरकारी वकील और अर्श डल्ला की वकील ने यह जानकारी दी है.


अर्श डल्ला की वकील ने बताया कि उसके मामले में निर्णायक सुनवाई अगले शुक्रवार को ओन्टारियो कोर्ट के रूम नंबर 10 में होगी जिसमे अर्श डल्ला का वकील कोर्ट में उपस्थित होकर लंबी बहस करेगा.


इतना ही नहीं कनाडा के सरकारी वकील ने जानकारी दी कि अर्श डल्ला के केस में जमानत पर लंबी बहस के लिए फिजिकल कोर्ट में खास व्यवस्था की गई है और इस मामले में अहम सुनवाई शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगी.


हालांकि कनाडा के सरकारी वकील ने यह भी जानकारी दी डल्ला की जमानत के लिए उसका वकील कोर्ट रूम 10 में उसकी जमानत पर लंबी बहस करेगा लेकिन अर्श डल्ला को अदालत नहीं लाया जाएगा. डल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंस से ही अदालत में जुड़ पाएगा.


बताते चलें खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला बीते 28 अक्टूबर से कनाडा की मैपलहर्स्ट (Maplehurst) जेल में बंद है और बीते 13 नवंबर से अर्श डल्ला के मामले में कनाडा की वीडियो कॉन्फ्रेंस कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रही है.