नई दिल्ली: इस्लामिक स्टेट (आईएस) प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी ने अपनी मौत से पहले कई बार जगह बदली थी. उसे हमले में मारे जाने और अपने लोगों से मौत का डर था. उसने कई बार विद्रोह की आशंका जताई थी. बगदादी के बहनोई मोहम्मद अली साजित ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि एक बार अमेरिका समर्थित कुर्दिश सेना ने हमले किए थे जिसके बाद बगदादी ने चिल्लाते हुए कहा था कि सभी गद्दार हैं.


यही नहीं मई में अमेरिकी सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दौरान आईएस के चंगुल से छूटी यजिदी लड़की ने बताया कि बगदादी ने पहली बार 2017 के आखिरी महीनों में इदबिल से भागने की कोशिश की थी. उसने बताया कि एक रात तीन गाड़ियों में आईएस सरगना, उसकी पत्नी और उसके सुरक्षाकर्मी सवार हुए. ये काफीला मुख्य रास्ते पर आया लेकिन फिर वापस लौट गया. जाहिर है कि हमले की आशंका थी.


करीब एक हफ्ते तक वे दक्षिण-पूर्वी सीरियाई शहर हाजिन में इराकी सीमा के पास रहे. फिर वे आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र के भीतर सीरिया के एक और सीमावर्ती शहर दशीशा चले गए. तब 17 साल की रही यजिदी लड़की चार महीने तक अल बगदादी के ससुर के घर पर रही थी. उसने बताया कि बगदादी कई बार आया था और उसका रेप किया गया. पीड़ित लड़की ने बताया कि बगदादी केवल रात में सफर करता था और पांच सुरक्षाकर्मियों के साथ फेस ढक कर चलता था.


साल 2018 में लड़की ने आखिरी बार बगदादी को देखा था. ऐसा माना गया कि अल-बगदादी पूर्वी सीरिया स्थित आईएस के गढ़ में चला गया. ऐसे ही बगदादी ने कई बार कोशिश की.


बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अक्टूबर को घोषणा की थी कि बगदादी सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया. बगदादी 2014 से आईएस का नेतृत्व कर रहा था और वह दुनिया का सबसे वांछित आतंकी था.


तुर्की की सेना ने बगदादी की बहन को सीरिया से हिरासत में लिया


ट्रंप ने बताया था कि अमेरिकी सेना से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को आत्मघाती धमाके से उड़ा लिया. ट्रंप ने कहा था, ''(बगदादी) अब दोबारा किसी बेगुनाह पुरुष, महिला या बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. वो कुत्ते की तरह मरा, वो कायर की तरह मरा. दुनिया अब और भी सुरक्षित हो गई है.''


अल हाशिमी बना बगदादी का का उत्तराधिकारी, IS ने दी अमेरिका को चेतावनी कहा- जश्न न मनाएं